Anupama TV Serial: अनुपमा की ‘पाखी’ एक यूजर के कमेंट पर क्यों भड़की ? जानिए पूरा मामला

Anupama TV Serial: टीवी शो अनुपमा' की पाखी यानी मुस्कान बामने एक यूजर के कमेंट पर भड़क गई. जिसके बाद एक्ट्रेस ने उस यूजर को लताड़ लगाते हुए लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा. बता दें कि अनुपमा शो इन दिनों टीआरपी में नंबर वन पर है.

By Divya Keshri | November 17, 2022 2:25 PM
an image

Anupama Fame Paakhi Aka Muskan Bamne: टीवी शो अनुपमा’ (Anupama) हर जगह छाया हुआ है. फिर चाहे वो टीआरपी हो या फिर दर्शकों का दिल. शो को लोगों का भरपूर प्यार औऱ सपोर्ट मिल रहा है. शो में अनुपमा की बेटी पाखी का रोल मुस्कान बामने (Muskan Bamne) प्ले कर रही है. इन दिनों पाखी के शादी का ट्रैक चल रहा है. इस बीच एक्ट्रेस की तसवीर पर एक यूजर ने भद्दा कमेंट किया, जिसका उन्होंने मुंह तोड़ जवाब दिया.

मुस्कान बामने की लोकप्रियता अनुपमा शो के बाद काफी बढ़ गई है. पाखी के रोल ने उन्हें घर-घर में पॉपुलर कर दिया है. इस बीच एक्ट्रेस ने अपनी मां और दादी के साथ इंस्टाग्राम पर तसवीर शेयर किया था. इस फोटो पर एक यूजर ने अभद्र टिप्पणी किया, जिसे देखकर मुस्कान काफी नाराज हो गई. उसके कमेंट का स्क्रीनशॉट लेकर एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा स्टोरी में लगाई.

आखिर क्या था वो कमेंट?

एक यूजर ने मुस्कान बामने के फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, आज मैंने अपनी मम्मी और दादी के साथ जो तस्वीर पोस्ट की है, उसपर कमेंट आया कि रियल लाइफ में तो आपकी मम्मी भी मिडिल क्लास ही है, जो कि अब डिलीट कर दिया गया है. एक्ट्रेस ने कमेंट करते हुए लिखा, मां मां होती है, मिडिल क्लास या अपर क्लास नहीं.

मुस्कान बामने ने लिखा, प्लीज आप लोग जो भी कमेंट्स करते है सोच-समझ कर कीजिए. मैं रियल लाइफ में पाखी नहीं हूं. मेरा नाम मुस्कान बामने है. मैं पाखी से जुड़ी पोस्ट करूं तो आप उससे जुड़े कमेंट्स कर सकते है. लेकिन ये मेरी फैमिली पिक्चर है. मैं उन्हें प्यार करती हूं और उनका बहुत सम्मान करती हूं. कृपया इस तरह के कमेंट न करें.

कौन है मुस्कान बामने?

मुस्कान की उम्र 21 साल है और वो बी कॉम फाइनल ईयर की स्‍टूडेंट है. एक्ट्रेस ने बहुत कम उम्र से ही एक्टिंग करना शुरू कर दिया था. मुस्कान ‘बकुला बुआ का भूत’ और ‘सुपर सिस्टर्स’ जैसे शोज में काम कर चुकी है. इसके अलावा वो श्रद्धा कपूर की फ‍िल्‍म हसीना पारकर में भी नजर आई थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version