Anupama में राही संग काम करने पर प्रेम ने दी अपनी प्रतिक्रिया, कहा- अद्रिजा इस किरदार को लेकर…
Anupama: अनुपमा में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि मोहित, प्रेम का सौतला भाई है. ये राज कोठारी परिवार को पता चल गया है. पराग ने अपनी पत्नी को ये राज छिपाने के लिए कोठारी परिवार से बाहर निकाल दिया. अब एक इंटरव्यू में प्रेम ने राही संग काम करने को लेकर बात की.
By Divya Keshri | April 10, 2025 9:39 AM
Anupama: रूपाली गांगुली स्टारर शो अनुपमा हर हफ्ते टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहता है. राजन शाही का शो अपने आगे किसी और शो को टिकने नहीं देता. शो का ट्रैक इन दिनों मोहित और राघव के ईद-गिर्द घूम रहा है. शो में दिखाया जा रहा है कि प्रेम और राही को पता चलता है कि मोहित, ख्याति का बेटा है. ख्याति को जब मोहित के बारे में पता चलता है तो वह काफी हैरान हो जाती है. सीरियल में प्रेम का किरदार शिवम खजूरिया निभाते हैं. हालांकि शिवम पहले ये रिश्ता क्या कहलाता है में अरमान के भाई रोहित पोद्दार का किरदार निभाते थे. अब उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वह ये रिश्ता शो को मिस करते हैं.
शिवम खजूरिया ने कहा- ये रिश्ता की कास्ट को मैं हर दिन मिस करता हूं
ये रिश्ता क्या कहलाता है में शिवम खजूरिया को रोमित राज ने रिप्लेस किया था. बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए एक्टर ने बताया कि वह ये रिश्ता शो के कास्ट को कितना मिस करते हैं. शिवम ने कहा, राजन सर ने मुझपर दोबारा से भरोसा दिखाया और मैं इसके लिए उनका थैंकफुल हूं. मुझे पसंद है वह किस तरह से अपने काम को लेकर जुनूनी है. मैं उन्हें हर दिन मिस करता हूं, लेकिन मैं उनसे अक्सर मिलते रहता हूं. शिवम ने सीरियल अनुपमा में काम करने को लेकर कहा, ”यह अच्छा लगता है. बस थू थू थू.” अनुपमा में अद्रिजा रॉय संग काम करने को लेकर कहा, ”मेरा जॉब है प्रेम बनना और राही से प्यार करना है, इसलिए मैं इसे इसी रूप में लेता हूं. इसके अलावा अद्रिजा इस किरदार को लेकर बहुत अच्छी और गंभीर रही हैं, इसलिए यह मुश्किल नहीं था.”
जानें अनुपमा में क्या दिखाया गया
अनुपमा में दिखाया गया कि ख्याति अपने भाई से मिलती है और आर्यन के बारे में पूछती है. ख्याति उससे पूछती है कि वह कोठारी परिवार में कैसे आ गया क्योंकि उसे पता था कि वह पढ़ाई के लिए चला गया था. वह उससे पूछती है कि उसे क्यों नहीं बताया गया कि वह अहमदाबाद में है. उसका भाई कहता है कि वह अपनी मां का प्यार पाने के लिए तरसता रहा है. वह कहता है कि उसके सवालों पर वह झूठ नहीं बोल पाया और उसने उसे बता दिया कि आखिर उसके असली माता-पिता कौन है. उन दोनों की बातें राही और प्रेम सुनते हैं.