Anupama: अनुज के इस करीबी को मिला नया शो, निभा रहे ये किरदार, कभी अनुपमा की नाक में किया था दम

Anupama: सीरियल अनुपमा में जब लीप आया तो मेकर्स ने कई किरदारों का पत्ता शो से कट कर दिया. शो में अंकुश के बेटे रोमिल का किरदार विराज कपूर निभाते थे. हालांकि अब वह इस शो का हिस्सा नहीं है. उनके हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है, जिसमें वह अहम रोल प्ले कर रहे हैं.

By Divya Keshri | July 17, 2025 1:31 PM
an image

Anupama: सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट ट्रैक में भरपूर ड्रामा दिखाया जा रहा है. शो में दिखाया जा रहा है कि अनु मुंबई में है. वह एक डांस प्रतियोगिता में भाग लेती है, जिसका हिस्सा राही भी है. हालांकि दोनों इस बात से अनजान है. लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही मुंबई में है और परी उसे वहां पर घूमने के लिए कहती है. राही को पता चलता है कि मनोहर की एक छात्रा नृत्य प्रतियोगिता में भाग ले रही है. वह इस बारे में परी से कहती है. परी उसे और भी ज्यादा मेहनत करने के लिए कहती है. उसी वक्त राही को पता चलता है कि उसका पर्स गायब है. इस बीच अनुपमा में काम कर चुके एक्टर विराज कपूर चर्चा में आ चुके हैं. वह चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान में नजर आ रहे हैं.

अनुपमा के रोमिल को मिला नया सीरियल

राजन शाही के सीरियल अनुपमा में विराज कपूर, रोमिल का किरदार निभाते थे. रोमिल, अंकुश का नाजायज बेटा है. हालांकि लीप के बाद रोमिल का किरदार मेकर्स ने खत्म कर दिया. अब विराज के हाथ नया शो चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान आ गया है, जिसमें वह नागार्जुन की भूमिका निभा रहे हैं. सीरियल में रोनित रॉय और पद्मिनी कोल्हापुरी जैसे कलाकार काम कर रहे हैं. जूम के साथ एक इंटरव्यू में विराज ने रोनित संग काम करने पर कहा, मैंने उनके साथ कभी काम नहीं किया था. शुरुआत में मैं बहुत नर्वस था, लेकिन डरा हुआ नहीं था. जिस इंसान को आपने बचपन में देखा हो, जिनकी खूबियां आपको पसंद हो, जब आप उनके साथ काम करते हैं, तो आपको अपना एक्साइटमेंट साइड में रखना पड़ता है. वह बहुत स्वीट है. उन्होंने पहने दिन मुझे सहज करवाया.

अनुपमा में क्या दिखाया जा रहा

सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो शो में दिखाया जा रहा कि सरिता, अनुपमा से कहती है कि वह डांस रानी ग्रुप छोड़ रही है. अनु उससे बहुत विनती करती है कि वह ऐसा ना करें, लेकिन सरिता उसकी बात नहीं सुनती. प्रीत नयी मेंबर ग्रुप खोजने की बात कहती है. भारती भी अनु को सरिता को रिप्लेस करने की बात कहती है. दूसरी तरफ राही और परी अनाथालय आती है. अनुज के बारे में सोचकर राही काफी भावुक हो जाती है. तभी अनुपमा, मनोहर के साथ उसी अनाथालय में आती है. अनु वहां सोचती है कि कब उसकी राही से रियूनियन होगा.

यहां पढ़ें- Border 2 की शूटिंग के बाद रामायण की तैयारी में जुटे सनी देओल, क्लीन शेव में दिखे जबरदस्त, फैंस बोले- भगवान हनुमान के रोल…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version