अनुपमा के रोमिल को मिला नया सीरियल
राजन शाही के सीरियल अनुपमा में विराज कपूर, रोमिल का किरदार निभाते थे. रोमिल, अंकुश का नाजायज बेटा है. हालांकि लीप के बाद रोमिल का किरदार मेकर्स ने खत्म कर दिया. अब विराज के हाथ नया शो चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान आ गया है, जिसमें वह नागार्जुन की भूमिका निभा रहे हैं. सीरियल में रोनित रॉय और पद्मिनी कोल्हापुरी जैसे कलाकार काम कर रहे हैं. जूम के साथ एक इंटरव्यू में विराज ने रोनित संग काम करने पर कहा, मैंने उनके साथ कभी काम नहीं किया था. शुरुआत में मैं बहुत नर्वस था, लेकिन डरा हुआ नहीं था. जिस इंसान को आपने बचपन में देखा हो, जिनकी खूबियां आपको पसंद हो, जब आप उनके साथ काम करते हैं, तो आपको अपना एक्साइटमेंट साइड में रखना पड़ता है. वह बहुत स्वीट है. उन्होंने पहने दिन मुझे सहज करवाया.
अनुपमा में क्या दिखाया जा रहा
सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो शो में दिखाया जा रहा कि सरिता, अनुपमा से कहती है कि वह डांस रानी ग्रुप छोड़ रही है. अनु उससे बहुत विनती करती है कि वह ऐसा ना करें, लेकिन सरिता उसकी बात नहीं सुनती. प्रीत नयी मेंबर ग्रुप खोजने की बात कहती है. भारती भी अनु को सरिता को रिप्लेस करने की बात कहती है. दूसरी तरफ राही और परी अनाथालय आती है. अनुज के बारे में सोचकर राही काफी भावुक हो जाती है. तभी अनुपमा, मनोहर के साथ उसी अनाथालय में आती है. अनु वहां सोचती है कि कब उसकी राही से रियूनियन होगा.
यहां पढ़ें- Border 2 की शूटिंग के बाद रामायण की तैयारी में जुटे सनी देओल, क्लीन शेव में दिखे जबरदस्त, फैंस बोले- भगवान हनुमान के रोल…