Anupama में लीप के बाद रूपाली गांगुली का कटेगा पत्ता? मिला नया प्रोजेक्ट, अब इस शो में आएंगी नजर

Anupama: रूपाली गांगुली सीरियल अनुपमा में लीड रोल निभाती है. उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. इस बीच अब उनके हाथ नया शो लग गया है. इस शो का नाम 'दिल की बातें' है. शो में क्या खास है और इसमें क्या रोल एक्ट्रेस निभाएंगी, इसकी जानकारी सामने आई है.

By Divya Keshri | May 29, 2025 12:22 PM
an image

Anupama: रूपाली गांगुली, राजन शाही के सीरियल अनुपमा में लीप आने वाला है. शो का नया प्रोमो काफी जबरदस्त है. इसमें दिखाया गया कि अनुपमा अकेले ही अपनी नयी जर्नी पर निकल पड़ी है. लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो अनु ने माही और आर्यन की शादी के लिए पूरी फैमिली को मना लिया है. प्रार्थना, गौतम से तलाक लेना चाहती है और उसने उसे तलाक के पेपर्स भी भेज दिए है. इस वजह से गौतम काफी गुस्से में है. दूसरी तरफ राघव, अनु से अपनी दिल की बात कहता है. हालांकि अनु उसके प्रप्रोजल को ठुकरा देती है. इस बीच रूपाली एक शो को होस्ट करने वाली है.

रूपाली गांगुली दिखेंगी एक नये शो में

रूपाली गांगुली अब एक नये किरदार में दिखेंगी. एक्ट्रेस बच्चों के टॉक टाउन को होस्ट करती दिखेंगी और इस शो का नाम दिल की बातें है. शो में वह बच्चों की दोस्त और सलाहकार के रोल में दिखेंगी. शो में बच्चे उनसे मजेदार सवाल पूछेंगे. इसे आप स्टार प्लस पर शाम 6:30 बजे से देख सकेंगे. इसके अलावा ये जियो हॉटस्टार पर भी उपलब्ध होगा. इसका प्रोमो शेयर कर स्टार प्लस ने लिखा, “बच्चों के दिल की बातें, जहां मस्ती हो, और कभी-कभी थोड़ी शरारत भी. अनुपमा के साथ तैयार हो जाएं दिल को छू लेने वाली कहानियां और हंसी-मजाक के लिए.”

आर्यन को ड्रग्स लेने के लिए उसके दोस्त करेंगे मजबूर

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आर्यन और माही के शादी का दिन आ गया. दूल्हे का परिवार बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचता है. इस दौरान अनु, आर्यन का स्वागत करती है. चारों तरफ खुशी का माहौल होता है. इस बीच एक सीन दिखाया जाता है कि आर्यन अपने दोस्तों के साथ होता है. उसके दोस्त उसे ड्रग्स देते हैं, लेकिन वह उस नहीं लेता. आर्यन कहता है कि उसने माही से वादा किया है कि वह ड्रग्स से दूर रहेगा. उसके दोस्त उसे चिढ़ाते है कि वह अभी से अपनी पत्नी से डर रहा है.

यह भी पढ़ें– Coolie Cast Fees: कुली’ के लिए रजनीकांत ने वसूली रिकॉर्डतोड़ फीस, फिल्म ‘कुली’ का बजट चौंकाने वाला, जानें डिटेल्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version