Anupama में काम करने पर प्रार्थना ने तोड़ी चुप्पी, अपने किरदार को लेकर कहा- इस कहानी ने मुझे…

Anupama: राजन शाही के शो अनुपमा में प्रार्थना का किरदार शीर्षा तिवारी निभाती है. एक्ट्रेस ने शो का हिस्सा बनने और दर्शकों से मिल रहे प्यार को लेकर बात की. सीरियल में प्रार्थना, प्रेम की बहन है और पराग की बेटी की भूमिका निभा रही है. उसकी शादी गौतम से हुई है, जो बात-बात पर उसपर गुस्सा करता है.

By Divya Keshri | May 31, 2025 1:34 PM
an image

Anupama: सीरियल अनुपमा में जब लीप आया तो कई नये कलाकारों की एंट्री हुई थी. इसमें मनीष गोयल, शीर्षा तिवारी, शिवम खजूरिया, अद्रिजा रॉय, रणदीप राय, राहिल आजम अब नजर आते हैं. शो में प्रेम की बहन और पराग की बेटी प्रार्थना का रोल शीर्षा निभाती है. शो में इन दिनों शीर्षा का ट्रैक दिखाया जा रहा है कि जो अपने पति गौतम से तलाक लेना चाहती है. प्रार्थना को गौतम तलाक नहीं देना चाहता है. हालांकि इस फैसले में प्रार्थना का साथ प्रेम और राही दे रहे हैं. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने किरदार को लेकर बात की.

शीर्षा तिवारी ने अनुपमा में अपने किरदार को लेकर बात की

अनुपमा फेम शीर्षा तिवारी ने बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में बताया कि सीरियल ने उन्हें पर्सनली और प्रोफेशनली ग्रो करने में हेल्प किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि मैं अब ज्यादा संयमी, समझदार और अपने आसपास के लोगों की कद्र करने वाली बन गई हूं. इस कहानी ने मुझे इमोशनली मजबूती और आत्म-सम्मान की अहमियत सिखाई है. एक्ट्रेस ने कहा कि हर दिन, हर साल लोगों को इससे जुड़ता देखना बहुत ही भावुक कर देने वाला अनुभव है. मैं लोगों को इसके बारे में बात करते हुए देखती हूं और कैसे हर महिला किसी न किसी तरह से इससे खुद को जोड़ पाती है. शायद किसी ने सोचा भी नहीं था कि ये शो इतने लंबे समय तक इतने दिलों को छू जाएगा.

शीर्षा तिवारी ने बताया- दर्शकों का प्यार…

शीर्षा तिवारी ने ये भी कहा कि सच कहूं तो ये एक तरह का आभार, गर्व और हमारी जिम्मेदारी को और बेहतर तरीके से निभाने की भावना है. दर्शकों से जो प्यार मिलता है, वही हमें आगे बढ़ने की ताकत देता है. वहीं, अगर अनुपमा के अपकमिंग ट्रैक की बात करें तो आर्यन के ड्रग्स लेने के बारे में अनु जान जाएगी. उसे माही की फ्रिक होगी. आर्यन, अनु से उसकी सच्चाई किसी को नहीं बताने के लिए कहता है. वह कुछ वक्त मांगता है और कहता है कि अपने ड्रग्स लेने की आदत को छोड़ देगा. अनु इस बारे में माही को बताती है. माही कहती है कि उसे ये सारी बातें मालूम है और वह आर्यन को दूसरा मौका देना चाहती है.

यह भी पढ़ें– Coolie Cast Fees: कुली’ के लिए रजनीकांत ने वसूली रिकॉर्डतोड़ फीस, फिल्म ‘कुली’ का बजट चौंकाने वाला, जानें डिटेल्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version