Anupama: प्रेम ने शो में इस शख्स की मौत को किया कंफर्म, इस दर्दनाक हादसे के बाद अनु की बदलेगी जिंदगी, आएगा लीप

Anupama: शो ‘अनुपमा’ में बड़ा मोड़ आने वाला है. प्रोमो के अनुसार, अनु अब मुंबई जाने वाली है और अपनी नयी जिंदगी शुरू करेगी. इसी बीच खबर है कि आर्यन का ट्रैक खत्म किया जा रहा है. इस पर प्रेम का किरदार निभा रहे शिवम खजूरिया ने पुष्टि की है.

By Divya Keshri | May 30, 2025 8:49 AM
an image

Anupama: शो अनुपमा में एक नया मोड़ आने वाला है जिसे देखकर दर्शक चौंक जाएंगे. शो में अनुपमा का किरदार निभा रहीं रूपाली गांगुली अब मुंबई जाने की तैयारी कर रही हैं. यह फैसला उनकी जिंदगी में एक नया चैप्टर लेकर आएगा. शो का प्रोमो आ चुका है और इसने दर्शकों की बेताबी बढ़ा दी है. नया ट्रैक दर्शकों को सोचने पर मजबूर करेगा कि कैसे अनु मुश्किलों के बीच भी अपने लिए नया रास्ता खोजती है. इस बीच सुनने में आ रहा था कि आर्यन की मौत होने वाली है और मेकर्स उनका ट्रैक खत्म कर रहे हैं. अब इसपर शिवम खजूरिया ने बात की.

अनुपमा से आर्यन का ट्रैक होगा खत्म

अनुपमा में आर्यन का किरदार रणदीप आर राय निभा रहे हैं. रणदीप जल्द ही शो से विदा लेने वाले हैं. इन अटकलों पर मुहर लगाते हुए शिवम खजुरिया ने एक इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि की. शिवम शो में प्रेम यानी आर्यन के भाई की भूमिका निभा रहे हैं. एक्टर ने डाउनटॉन मिरर से बात करते हुए बताया कि आने वाला ट्रैक बेहद इमोशनल और चौंकाने वाला होगा. आर्यन की अचानक मौत सभी को हैरान कर देगी और अनुपमा की जिंदगी में तूफान ला देगी. इस घटना के बाद अनु पर आरोप लगते हैं और वह सबकुछ पीछे छोड़कर एक नये शहर चली जाएगी और उनका नया सफर शुरू होगा.

आर्यन की तबीयत होगी खराब

अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि कोठारी परिवार आर्यन की खराब हेल्थ को लेकर परेशान होते हैं. प्रेम और राही, आर्यन के पेट दर्द के बारे में बात करते हैं और ख्याति ये सुन लेती है. ख्याति डॉक्टर को बुलाने की बात कहती है, लेकिन आर्यन मना कर देता है. दूसरी तरफ अनु, माही को एक हार देती है और वह उसे देखकर काफी खुश हो जाती है. जैसे ही माही को पता चलता है कि ये हार उसकी मां काव्या ने भेजा है तो वह उसे रखने से मना कर देती है. माही, अनु से कहती है वह उसका कन्यादान करें. अनु ये सुनकर काफी भावुक हो जाती है और उसकी आंखों में आंसू आ जाते हैं.

यह भी पढ़ें– Coolie Cast Fees: कुली’ के लिए रजनीकांत ने वसूली रिकॉर्डतोड़ फीस, फिल्म ‘कुली’ का बजट चौंकाने वाला, जानें डिटेल्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version