Anupama की जिंदगी तबाह करने वाला ये शख्स ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में लेगा एंट्री, कहा- शो का हिस्सा बनने में कोई आपत्ति नहीं

Anupama: सीरियल अनुपमा में सुधांशु पांडे ने वनराज शाह का किरदार प्ले किया था. हालांकि अब वह शो का हिस्सा नहीं है, लेकिन फैंस उन्हें अभी भी वनराज के नाम से ही बुलाते हैं. इस बीच उन्होंने सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में काम करने पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

By Divya Keshri | July 27, 2025 11:12 AM
an image

Anupama: सीरियल अनुपमा में वनराज शाह का किरदार सुधांशु पांडे ने निभाया था. सुधांशु को इस किरदार ने खूब लोकप्रियता दिलाई और घर-घर में फेमस कर दिया. एक्टर ने शो को अचानक अलविदा कह दिया था. उनके शो छोड़ने के बाद भी फैंस सीरियल में उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि उनकी वापसी अब संभव नहीं है. इस बीच सुधांशु ने एकता कपूर के शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी में काम करने की इच्छा जताई है. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा.

क्योंकि सास भी कभी बहू थी में होगी वनराज की एंट्री?

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 29 जुलाई पर शुरू होने वाला है. दर्शक शो को देखने के लिए काफी उत्सुक है. तुलसी विरानी और मिहिर के साथ-साथ शो में नये स्टार्स की भी एंट्री हुई है. टाइम्सन्यूज के साथ एक इंटरव्यू में सुधांशु पांडे ने शो का हिस्सा होने पर बात की. एक्टर ने शो के कास्ट की तारीफ की और इसे आइकॉनिक बताया. एक्टर ने कहा शो ने कई सितारे बनाए हैं और हम उनके बारे में जानते है और मुझे उनका हिस्सा बनने में कोई आपत्ति नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि वह ऐसी किसी चीज का हिस्सा बनना पसंद करेंगे.

अनुपमा में क्या दिखाया गया

अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि राही डांस कंपटीशन से अपना ना वापस लेने की बात कहेगी, ख्याति उसे समझाती है कि पीछे हटने से कुछ नहीं होगा. मोटी बा उसे याद दिलाती है कि अनु उसकी सिर्फ मां नहीं है, बल्कि उसकी प्रतिद्वंद्वी है और उसे इतनी जल्दी हार नहीं माननी चाहिए. अनु और राही की टीम अपना रिहर्सल शुरू करती है. मोटी बा और ख्याति, राही के लिए पब्लिक सपोर्ट बटोरने के लिए कैंपेन चलाने का प्लान करती है. प्रेस कांफ्रेंस में राही से मीडिया वाले पूछते हैं कि उसे अपनी मां के सामने खड़े होने पर कैसा फील हो रहा.

यह भी पढ़ें- Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: मिलिए ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के स्टारकास्ट से, इन 7 नये स्टार्स की हुई एंट्री, निभाएंगे ये किरदार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version