Anupama में मनीष गोयल से रिप्लेस होने पर गौरव खन्ना का आया पहला रिएक्शन, कहा- वह तबसे हैं जब से…

Anupama: अनुपमा में गौरव खन्ना के जाने के बाद मेकर्स ने नयी एंट्री राघव की करवाई. राघव का किरदार मनीष गोयल निभा रहे हैं. उनकी एंट्री के बाद ऐसा कहा जाने लगा कि शो में मनीष ने अनुज को रिप्लेस किया है. अब इसपर गौरव खन्ना ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

By Divya Keshri | April 21, 2025 8:56 AM
an image

Anupama: सीरियल अनुपमा के अनुज यानी गौरव खन्ना ने हाल ही में कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ जीता है. गौरव को फैंस अनुज के नाम से जानते हैं. गौरव के अनुपमा को छोड़ने के बाद मेकर्स ने मनीष गोयल की एंट्री करवाई थी. मनीष की एंट्री के बाद सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा होने लगी कि उन्होंने गौरव को शो में रिप्लेस किया है. अब इसपर एक्टर ने चुप्पी तोड़ते हुए अपनी दिल की बात कही है.

अनुपमा में गौरव खन्ना को मनीष गोयल ने किया रिप्लेस?

गौरव खन्ना ने सिद्धार्थ कन्नन संग बातचीत में बताया कि अनुपमा में मनीष गोयल उनके किरदार का रिप्लेसमेंट नहीं है. एक्टर ने कहा, लोग सोचते हैं कि उन्होंने मुझे रिप्लेस किया, लेकिन ये सच नहीं है. वह तबसे है जब मैं भी नहीं था, उनके शोज देखते थे मेरे घर पर जो जी पर आता था. सोशल मीडिया बहुत कठोर हो सकता है, लेकिन एक अभिनेता के तौर पर यही जीवन है. आपको इसे सहजता से लेना होगा.”

गौरव खन्ना को कैसे मिला उनका पहला शो

गौरव खन्ना ने सिद्धार्थ कन्नन संग इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्हें एक शो में 20 दिनों के लिए रोल देने का वादा किया गया था, लेकिन उन्हें 3 दिनों में निकाल दिया गया था. एक्टर ने बताया कि उन्हें भाभी में एक फुल-ऑन रोल ऑफर किया गया और कहा गया कि वे 20 दिनों के लिए 6 हजार रुपये मिलेंगे. हालांकि उनके रोल को 3 दिन में ही मार दिया गया था. गौरव ने बताया, “मेरा रोल 3 दिनों में खत्म हो गया और उन्होंने कहा कि यह खत्म हो गया है. इस तरह से मैंने टीवी की शुरुआत की. मैं घर पर बैठा रहा और अपने परिवार को यह नहीं बताया कि मैंने अपनी नौकरी छोड़ दी है. मैं 3 दिनों तक वर्सोवा में बैठा रहा.” हालांकि इन तीन दिनों में मुझे किसी दिन वहां बैठे देखा और कुमकुम के ऑडिशन के लिए बुलाया. उसके बाद मुझे ये शो मिल गया.

यहां पढ़ें- Box Office Report: 21वें दिन ढलने लगा ‘सिकंदर’ का जलवा, बॉक्स ऑफिस पर हिली नींव, जानिए टोटल कलेक्शन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version