Anupama: अमेरिका जाने के लिए अनुपमा ने चुकाई बड़ी कीमत! बदलने वाली है छोटी अनु और अनुज की जिंदगी
अनुपमा को मेकर्स ज्यादा से ज्यादा मनोरंजक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसा लगता है जैसे मेकर्स ने टीआरपी बढ़ाने के लिए अलग प्लानिंग की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनुपमा के आगे की कहानी में दिखाया जाएगा कि अनुपमा का अमेरिका जाने का सपना पूरा हो जाएगा.
By Divya Keshri | December 2, 2023 6:55 AM
Anupama: कुछ समय से रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा की टीआरपी में गिरावट देखी गई है. जो सीरियल हमेशा नंबर एक पर रहता था, अब तीसरे नंबर पर आ गया है. हालांकि मेकर्स इसकी कहानी में नये टर्न एंड ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं. सीरियल में जल्द ही लीप आने वाला है, ऐसी चर्चा हो रही है. नये प्रोमो ने भी दर्शकों की बेताबी बढ़ा दी है. अनुपमा सबको छोड़कर अमेरिका शिफ्ट हो जाएगी और वहां उसके साथ कोई नहीं होगा. हालांकि शो की कहानी को लेकर अलग-अलग तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इन दिनों ट्रैक में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा के सामने डिंपी और तपिश को लेकर पाखी बहुत उल्टा-सीधा कहती है. पाखी सबको भड़काती है कि दोनों का अफेयर चल रहा है और इसलिए वो अकेले काव्या के साथ शाह हाउस में रहती है, ताकि वो तपिश से कभी भी मिलने जा सके. अनुपमा और अनुज उसकी बातों पर भरोसा नहीं करते. वहीं, अपकमिंग ट्रैक की बात करें तो अनुपमा और अनुज अलग हो जाएंगे.
अनुपमा जाएगी अमेरिका
अनुपमा को मेकर्स ज्यादा से ज्यादा मनोरंजक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसा लगता है जैसे मेकर्स ने टीआरपी बढ़ाने के लिए अलग प्लानिंग की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनुपमा के आगे की कहानी में दिखाया जाएगा कि अनुपमा का अमेरिका जाने का सपना पूरा हो जाएगा, लेकिन इसके लिए उसे बड़ी कीमत चुकानी होगी. वो अनुज और छोटी अनु के बिना ही अमेरिका जाने का फैसला करती है. वहीं, अनुज को लगता है कि उसकी अनु का ये फैसला बहुत गलत है और वो इसमें उसका साथ नहीं देता. इस वजह से वो उससे अलग हो जाता है. कहा जा रहा है कि उसकी जिंदगी में दूसरी औरत आएगी और वो उसके साथ आगे बढ़ जाएगा.
अनुपमा मे होगी नयी एंट्री
वहीं, कहा जा रहा है अनुपमा में एक नये शख्स की एंट्री होने जा रहा है. फिल्मीबीट की रिपोर्ट के अनुसार “अनुपमा में एक बड़ा मोड़ आएगा, क्योंकि अनुज कपाड़िया की पूर्व मंगेतर शो में प्रवेश करेंगी. क्या अनुज की पूर्व मंगेतर अनुपमा और अनुज को अलग कर देगी? जब इस बारे में पूछा गया, तो खबरी ने कहा, “क्रिएटिव टीम ने दर्शकों के लिए एक विशेष ट्रैक की योजना बनाई है. हाल के हफ्तों में संख्या में गिरावट आई है और अधिक ध्यान आकर्षित करने के लिए यह उनका नवीनतम सहारा है. बिग बॉस 17 से प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए, निर्माता गेम में वापसी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. नई एंट्री शो में ड्रामा को और बढ़ा देगी. फिलहाल इसके लिए कास्टिंग चल रही है.”
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि तपिश को वनराज की कही बातें याद आती है औऱ वो अपना गुस्सा डांस के जरिए निकालता है. वहां, अनुपमा आती है और उससे बात करने का फैसला करती है. तपिश उससे कहता है कि वो डिंपी को अपने दोस्तों द्वारा संगीत सुनने के लिए ले गया था. वनराज उसे गलत समझ रहा है और हम दोनों सिर्फ दोस्त है. अनुपमा उसे शांत होने के लिए कहती है और कहती है कि बा और मिस्टर शाह दोनों डिंपी के लिए चिंतित हैं. अनुपमा कहती है कि वो मेरे बेटे के बच्चे को पाल रही है और ऐसे में मिस्टर शाह और बा उसे लेकर काफी ज्यादा सुरक्षात्मक हैं. अनुपमा कहती है कि तुम दोनों समझदार हो तो फिर कोई गलत कदम मत उठाना.
अनुज और अनुपमा गए डेट पर
अनुपमा शाह हाउस जाती है औऱ कहती है उसकी बहू डिंपी, तपिश के साथ अपनी दोस्ती नहीं तोड़ेगी. तपिश ने वादा किया कि वह कुछ भी गलत नहीं करेगा और डिंपी को भी गलत नहीं करने देगा. वहीं, अनुज और अनुपमा डेट पर जाते है और वह पूछता है कि क्या उसने डिंपी से बात की. अनुपमा कहती है कि उसने टीटू से बात की. वहीं, आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि डिंपी को हॉस्पिटल ले जाने के लिए अनुज, अनुपमा से कहता है. वो कहता है वो उसे स्कूल ले जाएगा. पाखी कहती है कि डिंपी का बच्चा नहीं आया है, लेकिन वह मम्मी की प्राथमिकता बन गया है. वह छोटी अनु को भड़काती है कि मम्मी उसे भूल जाएगी. अनुपमा, पाखी को डांटती है और कहती है कि उसके मन में कुछ बकवास ना डाले.