Anupama: गायत्री की मौत के पीछे ख्याति नहीं, इस शख्स का है हाथ, मोहित की सच्चाई जानकर पराग लेगा कठोर फैसला

Anupama: शो अनुपमा में दिखाया जाएगा कि मोहित खुद जाकर सारी सच्चाई कोठारी परिवार को बता देगा. ये सच जानकर पराग शॉक्ड हो जाएगा कि उसका एक और बेटा है और इस बारे में उसे पता ही नहीं था. दूसरी तरफ ख्याति के घर आने के बाद पराग एक बड़ा फैसला लेगा.

By Divya Keshri | April 10, 2025 8:45 AM
an image

Anupama: स्टार प्लस के शो अनुपमा में राघव और मोहित की एंट्री ने दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ा दी है. इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है कि मोहित, प्रेम और राही की जिंदगी में आ चुका है. उसका मकसद प्रेम की जिंदगी बर्बाद करना है. वह ख्याति और पराग का बेटा है. हाल ही में ये राज कोठारी परिवार के सामने आने वाला है. ख्याति ने प्रेम और प्रार्थना के लिए अपने बेटे मोहित को छोड़ दिया था. लेटेस्ट एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा, इसके बारे में आपको बताते हैं.

मोहित का सच आएगा पराग के सामने

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि ख्याति पूरी सच्चाई बताना का सोचेगी, तब तक मोहित सारे परिवार को अपनी सच्चाई बता देगा. ख्याति घर पहुंचती है और उसे देखते ही पराग को बहुत गुस्सा आ जाता है. राही उससे कहती है कि ख्याति की बात तो वह सुन ले. पराग उसकी बात नहीं कहता है और ख्याति को घर से बाहर जाने के लिए कह देता है. पराग कहता है कि मोहित को प्रेम की नजर में उसने विलेन बना दिया. वह सारी स्थिति के लिए उसे दोषी मानता है. वह मोहित के बारे में उसके फैसलों पर सवाल उठाते है.

गायत्री की मौत के पीछे नहीं है ख्याति का हाथ

अनिल सबको बताता है कि गायत्री की मौत में ख्याति की कोई भूमिका नहीं थी. अनिल कहता है कि गायत्री की दिमागी हालत ठीक नहीं थी और पराग ने उसका इलाज हर तरह से करवाया. हालांकि उसकी बीमारी बढ़ती गई और उसने अपनी जान ले ली. प्रार्थना कहती है कि उसने अपने मां को पैनिक अटैक आते देखा था. प्रार्थना कहती है ख्याति ने उसका पूरा ख्याल रखा और एक मां के जैसे प्यार किया. हालांकि घरवाले फिर भी ख्याति से नाराज होते हैं. पराग उसे घर से बाहर निकाल देता है. हालांकि ख्याति के साथ प्रेम और राही भी घर छोड़कर चले जाते हैं.

यहां पढ़ें- Sunny Deol Rejected Films: इन 6 फिल्मों को ना कहकर चूक गए सनी देओल, किसी और की चमक गई किस्मत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version