Anupama की बहू किंजल ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में काम करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- अभी तक कुछ…

Anupama की किंजल अब क्योंकि सास भी कभी बहू थी नजर आएंगी, ऐसी चर्चा हो रही है. अब एक लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो उन्हें शो के लिए अप्रोच किया गया है. बताया जा रहा है कि मेकर्स शो को एक नये अलग अंदाज में पेश करना चाहते हैं. निधि ने शो में काम करने पर रिएक्ट किया है.

By Divya Keshri | June 7, 2025 7:58 AM
an image

Anupama: सीरियल अनुपमा में एक्ट्रेस निधि शाह ने किंजल का किरदार निभाया था. किंजल, अनु और वनराज के बड़े बेटे तोशू की पत्नी के रोल में दिखी थी. हालांकि लीप आने के बाद उन्होंने शो को अलिवदा कह दिया था. फैंस एक्ट्रेस को किसी और शो में देखने के लिए बेताब है. इस बीच सुनने में आ रहा है कि वह क्योंकि सास भी कभी बहू थी में काम करने वाली है. कुछ समय से एकता कपूर के सुपरहिट शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी चर्चा में है. इस शो का नया वर्जन फिर से लौट रहा है. इसके लिए मेकर्स ने एक्ट्रेस को अप्रोच किया है.

क्योंकि सास भी कभी बहू थी में नजर आएंगी निधि शाह?

शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी के मेकर्स शो को नये अंदाज और आज की पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए बनाने का प्लान कर रहे हैं. फिलहाल स्टोरी और कास्ट को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं है. मेकर्स सही कास्ट पर पूरा ध्यान दे रहे है. साथ ही इसका भी ध्यान रखा जा रहा है कि शो की पुरानी भावनाएं और जादू नये वर्जन में दर्शकों को देखने मिले. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो के लिए शगुन शर्मा, रोहित सुचांती और अमन गांधी शो का हिस्सा बन सकते हैं. लेटेस्ट एपिसोड के अनुसार, मेकर्स ने निधि शाह को शो के लिए अप्रोच किया है. इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के अनुसार, सूत्र ने बताया कि प्रोडक्शन के साथ बातचीत चल रही है और बहुत ज्यादा चांस है कि एक्ट्रेस शो में दिखेंगी.

निधि शाह ने कहा- कुछ कंफर्म नहीं

जब निधि शाह से इस बारे में पूछा गया कि निधि शाह ने कहा कि कुछ भी कंफर्म नहीं है अभी तक. उनकी इस बात से इतना तो क्लियर है कि बातचीत अभी चल रही है और फैंस को ऑफिशियल अनाउसमेंट के लिए इंतजार करना होगा. वहीं, एक्ट्रेस की बात करें तो उन्होंने साल 2024 में राजन शाही के शो अनुपमा को अलविदा कह दिया था. शो छोड़ने पर एक्ट्रेस ने एक भावुक पोस्ट लिखा था कि साढ़े चार तक उन्होंने किंजल का रोल निभाया था और नंबर वन शो का हिस्सा बनी हुई थी.

यह भी पढ़ें– Thug Life Cast Fees: कमल हासन की फिल्म में कौन ले रहा सबसे ज्यादा फीस? तृषा कृष्णन के हिस्से में आई सिर्फ इतनी रकम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version