Anupama Leap: डिंपी की होगी दर्दनाक मौत, लीप के बाद शो से कटेगा इन 5 किरदारों का पत्ता, अनु को मिलेगा धोखा

अनुपमा में 15 साल के लीप को लेकर दर्शक काफी उत्साहित है. कहा जा रहा है कि लीप के बाद कई किरदारों का पत्ता कट जाएगा. वहीं, कई नये चेहरों की एंट्री होगी.

By Divya Keshri | October 4, 2024 10:57 AM
feature

Anupama Leap: सीरियल अनुपमा में एक और लीप आने वाला है और इसकी कहानी को लेकर सोशल मीडिया पर कई खबरें चल रही है. कहा जा रहा है कि शो में 15 साल का लंबा लीप आएगा. वहीं, लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो शो में दिखाया जा रहा है कि डिंपी और आध्या के बीच बहस होती है. आध्या को डिंपी बहुत सुनाती है और आध्या इससे काफी भड़क जाती है. डिंपी उसे थप्पड़ मारने वाली होती है, तभी उसका हाथ अनुज पकड़ लेता है. अनुज उसे ऐसा नहीं करने की वॉर्निंग देता है.

अनुपमा में 15 साल के लीप के बाद कटेगा इनका पत्ता

अनुपमा में 15 साल के लीप के बाद कौन से किरदार शो में बने रहेंगे और किसका पत्ता कटेगा, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं, इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के अनुसार, सूत्र के हवाले से बताया गया कि डिंपी का किरदार मेकर्स खत्म करने का प्लान कर रहे. मेकर्स डिंपी की दर्दनाक मौत का ट्रैक बना रहे हैं. इसके अलावा शो से तोशू, टीटू, आध्या और किंजल भी लीप के बाद नहीं दिखेंगी. हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है.

अनुपमा को मिलेगा अपनों से फिर धोखा

इस रिपोर्ट में बताया गया कि लीप के बाद अनुपमा के कैरेक्टर में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. उसे अपनों से फिर से धोखा मिलेगा. अनु ही नहीं, बल्कि अनुज के किरदार का भी लुक बदल जाएगा. अब मेकर्स लीप के बाद क्या कहानी लेकर आएंगे, ये तो वक्त ही बताएगा. फिलहाल लीप के बारे में मेकर्स चुप्पी साधे हुए है. वहीं, राजन शाही के शो में अबतक तीन लीप आ चुके हैं. दर्शक मेकर्स की ओर आधिकारिक ऐलान का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि कुछ समय पहले ही शो में काव्या का रोल निभाने वाली मदालसा शर्मा ने 15 साल के लीप की खबर को लेकर कंफर्म किया था.

Also Read- Anupama: तोशू का ये करीबी शख्स बना दुश्मन, इस वजह से अनुज से शादी नहीं करना चाहती अनु

Also Read- Anupama: काव्या के शो छोड़ते ही रुपाली गांगुली ने किया क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा- आप सामने वाले को…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version