Anupama: राही की जिंदगी में विलेन बनेगी उसकी अपनी ही बहन, माही बनेगी दूसरी काव्या, चलेगी खतरनाक चाल

Anupama: सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि माही एक खतरनाक चाल चलती है. प्रेम उसे माही समझकर गले लगा लेता है और वह उसे सच्चाई नहीं बताती है. हालांकि अनु ये देख लेती है.

By Divya Keshri | February 27, 2025 1:49 PM
an image

Anupama: सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही और प्रेम के हल्दी समारोह में खूब ड्रामा होता है. इस दौरान माही कुछ ऐसा करती है, जिसपर अनु का ध्यान चला जाता है. प्रेम, राही को खोजते हुए आता है और गलती से माही को राही समझ लेता है. वह उसे पीछे से हग कर लेता है. हालांकि माही को पता होता है कि प्रेम उसे राही समझ रहा, लेकिन वह कुछ नहीं कहती. वह अपना चेहरा तौलिए से कवर कर लेती है. इस मौके का फायदा उठाकर वह उसके करीब जाती है.

माही जानबूझकर प्रेम के करीब जाएगी

सीरियल में दिखाया जाएगा कि प्रेम, राही का चेहरा देखने की उम्मीद में उसे अपनी ओर टर्न करता है. माही एक बार फिर से अपना चेहरा कवर कर लेती है. दोनों बेड पर गिर जाते हैं. प्रेम उसका चेहरा देखने के लिए बेताब होता है और तौलिया हटाता है. तभी अनु वहां से जाती होती है और राही के कमरे में देखती है. वहां उसे लगता है कि प्रेम के साथ राही है. हालांकि प्रेम जैसे ही तौलिया हटाता है, अनु, माही को देखकर चौंक जाती है.

अनुपमा को याद आएगा अपना अतीत

अनुपमा को वह पल याद आ जाता है जब उसने काव्या को वनराज के साथ ऐसे देखा था और उसकी मैरिड लाइफ बर्बाद हो गई थी. तभी प्रेम, माही को राही समझकर किस करने जाता है और अनु, माही का नाम ले लेती है. प्रेम, माही का नाम सुनकर अपनी आंखें खोलता है. प्रेम, माही को देखकर चौंक जाता है और पीछे हट जाता है. वहीं, हाल ही में शो में दिखाया गया कि राही और प्रेम मंदिर में छिपकर शादी करने जाते हैं. हालांकि दोनों के बीच लड़ाई हो जाती है और वह शादी नहीं करते.

10 Years Box Office Report : 2014-2024 तक गणतंत्र दिवस पर रिलीज हुई फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version