मोहित की मां है ख्याति
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही, ख्याति और मोहित के रिश्ते के बारे में जान जाएगी. राही, ख्याति को मंदिर लेकर जाएगी और ख्याति से मोहित के बारे में पूछेगी. मोहित भी मंदिर आता है. राही मंदिर में ख्याति को मोहित के बारे में बताएगी. वह ख्याति से अपने बेटे से मिल जाने के लिए कहेगी. राही कहेगी कि उसका बेटा उसकी आंखों के सामने खड़ा है. वह ख्याति को मोहित को गले लगाने के लिए कहेगी. ख्याति, मोहित की ओर जाएगी और उसे आर्यन कहकर उसे गले लगाने की कोशिश करेगा.
ख्याति को मां नहीं मानेगा मोहित
मोहित, ख्याति को अपने से दूर करते हुए धक्का दे देगा, लेकिन अनु उसे पकड़ लेती है. मोहित गुस्से में होता है, लेकिन अनु उसे समझाने की कोशि करती है. वह उसे ख्याति के साइड की स्टोरी सुनने के लिए कहती है. मोहित चुपचाप उसकी कहानी सुनता है. अब सवाल है कि क्या मोहित, ख्याति को माफ कर पाएगा. क्या ख्याति, मोहित का सच पूरे कोठारी परिवार को बता पाएगी. क्या होगा आगे. क्या मोहित, प्रेम का भाई बनकर कोठारी परिवार में रह पाएगा.
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा
अनुपमा के आज रात के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही का ईयररिंग खो जाएगा, जिसे मोहित खोज कर देगा. मोहित पर राही को शक होगा. दूसरी तरफ तोशू पैसों की तंगी को लेकर राघव पर सारा ब्लेम डाल देगा. किंजल उसे समझाएगी कि मां सबकुछ देख लेगी. वहीं, गौतम, त्रिपाठी को उसका पैसा लौटाने के लिए कहेगी. राम नवमी के दौरान राही और प्रेम, मोहित का पीछा करते हैं.
यहां पढ़ें- CID: ACP प्रद्युमन की कुर्सी पर अब पार्थ समथान? कहा – जब कॉल आया, मैं कंफ्यूज था…