Anupama: इस शख्स ने खाई प्रेम को बर्बाद करने की कसम, मोहित के कोठारी निवास आने की वजह का हुआ खुलासा

Anupama: अनुपमा में दिखाया जाएगा कि मोटी बा को ऐसा लगता है कि राही और अनु के रिश्ते में कुछ खटास आ गई है. वह उनके बीच आए फासले को और बढ़ाने की बात करती है.

By Divya Keshri | March 31, 2025 1:51 PM
an image

Anupama: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि मोटी बा शाह निवास आती है. लाली को याद आता है कि उसने कोठारी परिवार को इनवाइट ही नहीं किया. लीला अपनी गलती को छिपाते हुए मोटी बा को आरती करने के लिए बुलाती है. वसुंधरा जैसे ही आरती गाती है, उसकी आवाज राघव के कानों में जाती है. राघव बेचैन हो जाता है और अनु को खोजता है. वह सोचता है कि उसे शाह हाउस जाकर देखना चाहिए, लेकिन उसे फिर लगता है कि उसकी उपस्थिति की वजह से अनु परेशानी में पड़ सकती है.

राघव की मदद लेगा प्रेम

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि मोहित, प्रेम के लग्जीरियस लाइफस्टाइल को देखकर जलता है. मोहित, प्रेम को बर्बाद करने का प्लान करता है. राघव, प्रेम की मदद करने की कोशिश करता है. उसे अनु के फैसले पर पूरा भरोसा है और वह राघव की मदद लेता है. राघव को राही पर हमला करने के बारे में याद आता है. उसे पता चलता है कि प्रेम उस इंसान को खोज रहा है जिसने राही को चोट पहुंचाई थी. दूसरी तरफ अनु, राघव को बताती है कि उसकी मां जल्द ही जाने वाली है. वह प्रेम से कहती है कि वह राही और अपने बीच हुए मुद्दे को सुलझा लें. राही, राघव के बारे में सोचती है और मोटी बा को लगता है कि राही और अनु के बीच में अनबन आ गई है. वह इस मौके का फायदा उठाने का सोचती है.

प्रेम की मां ने किया था सुसाइड

राही, मोटी बा के बार-बार पूछने पर भी कुछ नहीं बताती. मोटी बा अपने मन में सोचती है कि वह दोनों मां-बेटी को अलग करके रहेगी. बाबूजी, राघव के मदद के लिए उसे थैंक्यू कहते हैं और उसकी तारीफ करते हैं. राघव कहता है उसकी तारीफ आज तक किसी ने नहीं की. अनु सोसाइटी वालों के खिलाफ कंप्लेन फाइल करने का सोचती है क्योंकि वह लोग उसे परेशान कर रहे. दूसरी तरफ मोहित एक पार्टी रखता है और उसकी ड्रिंक में कुछ मिला देता है. राही, प्रेम को घर जल्दी बुलाती है. पार्टी में मोहित, प्रेम से उसके माता-पिता के साथ रिश्ते पर पूछता है. प्रेम बताता है कि पराग और ख्याति की वजह से उसकी मां ने सुसाइड कर लिया था.

यह भी पढ़ें-  Sikandar Box Office Collection Day 1: पहले दिन सलमान की सिकंदर होगी हिट या फ्लॉप, इतने करोड़ का हुआ कलेक्शन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version