प्रेम की जान लेना चाहता था मोहित
अनुपमा में दिखाया जाएगा कि राही और प्रेम मिलकर मोहित और त्रिपाठी की बातचीत रिकॉर्ड करते हैं. मोहित से त्रिपाठी कहता है कि वह उसके बेटे को जेल से बाहर निकलवा ले, नहीं तो वह सबके सामने उसकी पोल खोल देगा. राही और प्रेम, मोहित को लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचते हैं. पुलिस कहती है कि इस सबूत की वजह से मोहित जेल जा सकता है. अनु, मोहित को सच बोलने के लिए कहती है. मोहित कहता है प्रेम ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी और वह उसकी जान लेना चाहता था. मोहित, उन्हें आर्यन के बारे में ख्याति से पूछने के लिए कहता है.
ख्याति से मिलेगा मोहित
प्रेम को ख्याति पर गुस्सा आता है और वह कहता है कि उसने कई लोगों की जिंदगी बर्बाद कर दी है. राही उसे शांत करवाती है. प्रेम, ख्याति से बात करने वाला होता है, लेकिन राही उसे रोक लेती है. राही उसे ख्याति से आराम से बात करने के लिए कहती है. दूसरी तरफ अनु, राघव से पूछती है कि क्या उसे लगता है कि उसकी वाइफ जिंदा है और उसने उसे झूठे केस में फंसाया है. राघव ये सुनकर काफी गुस्सा हो जाता है. अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही और अनु, ख्याति को आर्यन यानी मोहित से मिलवाती है. आर्यन उसे स्वीकार करने से मना कर देता है. अनु एक बार उसे ख्याति की कहानी सुनने के लिए कहती है.
यहां पढ़ें- CID: ACP प्रद्युमन की कुर्सी पर अब पार्थ समथान? कहा – जब कॉल आया, मैं कंफ्यूज था…