Anupama: राही की जिंदगी में अब विलेन बना ये शख्स, प्रेम के सपने पर ग्रहण लगाएगी मोटी बा

Anupama: अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा राही को पहली रसोई को लेकर थोड़ी घबराहट होती है. वह राही को फोन करने का सोचती है, तभी मोटी बा किचन में आ जाती है. वह कहती है जब तक खाना नहीं बन जाएगा, वह किचन से नहीं जाएगी.

By Divya Keshri | March 17, 2025 9:46 AM
an image

Anupama: अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु को फ्रिक होती है कि राही को खाना बनाना नहीं आता. वह सोचती है कि पता नहीं राही अपनी पहली रसोई में कैसे सब कुछ मैनेज करेगी. उसे लगता है को कोठारी परिवार में वह अकेली पड़ जाएगी. राही, अनु को कॉल करने का सोचती है, लेकिन पहले वह भगवान से प्रार्थना करती है. मोटी बा ये देखकर इम्प्रेस हो जाती है. प्रेम, राही की मदद करने के लिए किचन आता है, लेकिन मोटी बा उसे अंदर आने से मना कर देती है. मोटी बा कहती है वह राही के खाना बनाने तक किचन में ही रहेगी.

राही ने ली अनुपमा की मदद

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि बादशाह, राही को ईयरफोन लगाने के लिए कहती है. इस तरह वह अनुपमा और प्रेम की मदद से खाना बना लेती है. अनु दोनों से उनके एडमिशन के बारे में पूछती है. प्रेम कहता है कि उन्हें जल्द ही एडमिशन लेटर मिल जाएगा. दूसरी तरफ खाना बनाने के बाद मीता उन्हें भगवान से प्रार्थना करने के लिए कहती है. दोनों कॉलेज जाने के बारे में कहती है. मोटी बा कहती है उनकी ये इच्छा कभी पूरा नहीं हो सकती. शाह हाउस में अनु को सेंट्रल जेल से कॉल आता है. कमिश्नर उससे होली के मौके पर खाना बनाने के लिए कहते हैं.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीMagadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

मोटी बा ने जला दी राही के पेपर्स

मोटी बा राही से कहती है कि होली के लिए वह शाह हाउस नहीं जा सकती है. प्रेम उनसे पूछता है क्या उन्होंने शाह परिवार को होली के सेलिब्रेशन के लिए इनवाइट किया है. दूसरी तरफ प्रेम और राही मुंबई पढ़ने जाने के लिए काफी उत्साहित है. पराग मोटी बा से कहता है वह नहीं चाहता कि दोनों मुंबई जाए. मोटी बा राही के दस्तावेजों को जलाकर उसे कॉलेज जाने से रोकने की कोशिश करती है. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही और प्रेम का एडमिशन लेटर किसी ने लौटा दिया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version