Anupama: नई आध्या ने शो में एंट्री करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- यह उन पर निर्भर है कि…

Anupama: राजन शाही के शो अनुपमा की नई कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. यही वजह है कि टीआरपी चार्ट पर भी ये टॉप पर बनी हुई है. अब सीरियल में आध्या का रोल निभाने वाली अलीशा परवीन ने अपनी एंट्री पर बात की.

By Ashish Lata | November 11, 2024 1:00 PM
feature

Anupama: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा ने हाल ही में 15 साल का लीप लिया. जिसके बाद कई नए कलाकारों की एंट्री हुई. जिसमें अलीशा परवीन का नाम शामिल है. उन्होंनो शो में अनु की बेटी आध्या का किरदार निभाया है. अब नए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी एंट्री और दर्शकों से मिल रहे रिएक्शन पर रिएक्ट किया.

अलीशा परवीन ने शो में एंट्री लेने पर क्या कहा

अलीशा परवीन ने ईटाइम्स संग बात करते हुए कहा, ”मुझे राजन शाही के शो में आकर अच्छा लग रहा है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कभी ऐसे शो का हिस्सा बनूंगी. अनुपमा भारत का नंबर वन शो है, इसलिए हर कोई इसका हिस्सा बनना चाहेगा, मेरे सपने सच हो गए.” एक्ट्रेस ने आगे कहा, ”मैं अपने किरदार के साथ न्याय करने की पूरी कोशिश करती हूं, ताकि लोग मुझसे और भी ज्यादा जुड़ें, लोग मेरे किरदार को और भी ज्यादा पसंद करें.”

दर्शकों से मिल रहे मिक्स रिएक्शन पर क्या बोली अलीशा

लीप के बाद सीरियल में एंट्री करने पर अलीशा ने कहा, ”जब भी कोई नई चीज बाजार में आती है, तो लोग उसके बारे में बात करते हैं. यह उन पर निर्भर है कि वे अच्छी बातें कहना चाहते हैं या बुरी बातें. इसलिए, हमेशा मिक्स रिएक्शन आएंगे. किसी को आपका काम अच्छा लगेगा, किसी को नहीं. हमें सिर्फ पॉजिटिव ही सुननी चाहिए. दर्शकों को नए किरदार को अपनाने में थोड़ा समय लगता है, लेकिन जब ये हो जाता है, तो सभी आपसे जुड़ते हैं.

Read Also- Anupama: शाह हाउस में होगी इस शख्स की फिर से वापसी, अपने भाई अंश को खतरे में देख राही करेगी ये काम

Read AlsoAnupama: अनु के सामने फूट-फूटकर रोएगा प्रेम, गलती के लिए मांगेगा माफी, क्या अनु का दिल पिघलेगा?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version