Anupama New Entry: आर्यन-राघव की मौत के बाद अनुपमा में होगी 2 नयी एंट्री, मुंबई में अनु की बनेगी सपोर्ट सिस्टम

Anupama New Entry: सीरियल अनुपमा की कहानी अब बहुत जल्द बदलने वाली है. शो में दिखाया जाएगा कि अनु मंबई पहुंच जाएगी. जबकि कोठारी हाउस में राही सबका ख्याल रखती दिखेगी. हालांकि ख्याति का उसके लिए बर्ताव बदल जाएगा. माही, प्रेम के साथ ऑफिस जाने लगेगी.

By Divya Keshri | June 5, 2025 8:33 AM
an image

Anupama: रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा में आर्यन की मौत हो चुकी है. कोठारी और शाह परिवार उसकी मौद से सदमे में है. अनुपमा को मोटी बा ने कोठारी परिवार से बाहर निकाल दिया और किसी ने उन्हें रोका भी नहीं. राही, प्रेम और बाबूजी को भी लगता है कि उसके मौत की जिम्मेदार अनु ही है. दूसरी तरफ सदमे में अनु सड़क पर अकेली निकल जाती है. उसके सामने गाड़ी आती होती है, लेकिन उसका ध्यान उसपर नहीं जाता. राघव सही वक्त पर आकर उसकी जान बचा लेता है. हालांकि इस हादसे में उसकी जान चली जाती है. इस बीच सुनने में आ रहा है कि शो में दो नये किरदारों की एंट्री होने वाली है.

अनुपमा में होगी 2 नयी एंट्री

अनुपमा अपनी याददाश्त खो चुकी है और उसे कुछ भी याद नहीं. वह अपनी नयी जिंदगी शुरू करने के लिए मुंबई पहुंच जाती है. अब मुंबई में अनु का साथ देने के लिए मेकर्स दो नयी एंट्री करवा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरती बिराजदार और गुरप्रीत कौर शो में नजर आएंगी. हालांकि उनके किरदारों के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. आरती ने मराठी शो सुंदरी में काम किया हुआ है, जबकि गुरप्रीत शॉर्ट फिल्म भेड़िया में दिख चुकी है.

अनुपमा में क्या दिखाया जाएगा

अनुपमा में एक छोटा सा लीप आएगा. कोठारी परिवार में माही का राज चलता है और हर कोई उसकी तारीफ करता है. दूसरी तरफ अनु इमोशनली कमजोर हो गई है. राही को ख्याति और परिवार वाले काफी परेशान करते हैं. राही हर किसी का ख्याल रखती है और माही-प्रेम ऑफिस में काम करते हैं. प्रार्थना और अंश का रिश्ता और ज्यादा मजबूत हो गया है. ऐसा लग रहा है कि राजा और इशानी का शादी हो गई है. अनुपमा मुंबई में अकेली है और उसने कसम खाया है कि वह दोबारा से कभी डांस नहीं करेगी.

यह भी पढ़ें– Thug Life Cast Fees: कमल हासन की फिल्म में कौन ले रहा सबसे ज्यादा फीस? तृषा कृष्णन के हिस्से में आई सिर्फ इतनी रकम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version