Anupama New Entry: राजन शाही का पॉपुलर शो अनुपमा में इन-दिनों राही और प्रेम की शादी देखने को मिल रही है. दोनों के प्री वेडिंग फंक्शन चल रहे हैं. सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में देखेंगे कि राही के असली पिता रुद्र की एंट्री होगी. वह अनुपमा की जिंदगी में परेशानियां लाने की कोशिश करेगा. अब लोकप्रिय शो एक जाना पहचाना चेहरा पेश करने के लिए तैयार हैं.
अनुपमा में होगी नई एंट्री
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनुपमा के लिए मनीष गोयल से संपर्क किया गया है और उनके जल्द ही कलाकारों में शामिल होने की संभावना है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक शो के निर्माता ने मनीष गोयल को लगभग फाइनल कर लिया है और वह जल्द ही शो की शूटिंग शुरू करेंगे. हालांकि उनका क्या रोल होगा, इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह
मनीष गोयल बनेंगे अनुपमा का हिस्सा
मनीष ने सीरियल अनुपमा को लेकर कहा, “हां, मेकर्स ने एक महत्वपूर्ण भूमिका के लिए मुझसे संपर्क किया है और मुझे कहानी पसंद आई है. हालांकि, चर्चाएं अभी शुरुआती चरण में हैं और अनुपमा का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी.” मनीष कई लोकप्रिय टीवी शो में दिखाई दिए हैं, जिनमें कहानी ‘घर घर की’, ‘रिश्ते’, ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘भाभी’, ‘भाग्यलक्ष्मी’, ‘निमकी विधायक’, ‘हमारी वाली गुड न्यूज’ शामिल हैं और आखिरी बार उन्हें ‘क्योंकि…सास मां बहू बेटी होती है’ में देखा गया था.
राही का कॉलेज पत्र जला देती है मोती बा
अनुपमा के आज रात के एपिसोड में हम देखते हैं कि अनु ने राही के लिए अपनी चिंता व्यक्त की और कहा कि उसने जीवन भर कठिनाइयों का सामना किया है. वह भगवान से प्रार्थना करती है और उम्मीद करती है कि राही को आगे सिर्फ खुशियां ही मिले. इस बीच, मोती बा राही का कॉलेज पत्र जला देती है.