Anupama Spoiler: अनुपमा की जिंदगी में होगी नये विलेन की एंट्री, मुंबई में अनु का जीना करेगा मुश्किल, जानें नाम

Anupama: ‘अनुपमा’ के लेटेस्ट एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है. लीप के बाद अनु मुंबई आ गई है और परिवार से दूरी बना ली है. आर्यन की मौत उसकी जिंदगी का बड़ा मोड़ बनी. वहीं राही कोठारी परिवार का ध्यान रखती है, लेकिन ख्याति उससे खुश नहीं.

By Divya Keshri | July 3, 2025 5:02 PM
an image

Anupama Spoiler Alert: टीवी सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में खूब सारा ड्रामा दिखाया जा रहा है. शो में लीप आया और अनु अपना सबकुछ पीछे छोड़कर मुंबई आ गई. अनु ने अपने परिवार से खुद को बहुत दूर कर लिया. आर्यन की मौत उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट था. हर कोई उसे आर्यन की मौत का जिम्मेदार मान रहा. दूसरी तरफ राही कोठारी परिवार का बहुत अच्छे से ध्यान रखती है, लेकिन ख्याति कभी उससे खुश नहीं रहती. दूसरी तरफ अभी भी माही, प्रेम और राही का रिश्तो तोड़ने में लगी हुई है.

मनोहर से इस बात को लेकर करेगी अनुपमा बात

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अनु और मनोहर डांस को बात करते हैं. तभी एक छात्रा मनोहर को थैंक्यू कहती है उन्होंने उसकी मां से बात की और इस वजह से उसे डांस करने का मौका मिला. अनु उसे अपनी चॉल की महिलाओं से बात करने के लिए कहती है, ताकि उसकी एक डांस की टीम बने. अनु एक डांस कंपीटीशन में भाग लेना चाहती है और उसे एक टीम चाहिए. दूसरी तरफ राही अपना डांस अकेडमी शुरू कर चुकी है, लेकिन उसके अकेडमी में सिर्फ दो छात्र है. ख्याति जानबूझकर उसके अकेडमी में बच्चों का एडमिशन नहीं होने दे रही.

अनुपमा की जिंदगी में नये विलेन की होगी एंट्री

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मनोहर बहुत परेशान होता है क्योंकि उसका बेटा तरुण वापस आ चुका है. तरुण अपने पिता से जबरदस्ती प्रॉपर्टी के कागजात पर साइन करवाना चाहता है. इस बीच अनुपमा आ जाती है और उसके साथ पुलिस होती है. वह तरुण को गिरफ्तार करवा देती है. इस तरह से मुंबई में अनु का नया दुश्मन बन गया है.

यह भी पढ़ें- Shefali Jariwala Death Reason: शेफाली की अंतिम घड़ियों का दर्दनाक सच, करीबी दोस्त ने खोले राज, कहा- पराग ने जब देखा तो…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version