Anupama: मोटी बा नहीं, ये शख्स है राघव की जिंदगी बर्बाद करने के पीछे, नाम जान अनु के पैरों तले से खिसक गई जमीन

Anupama: अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा अनु के सामने ये राज खुल जाएगा कि राघव को किसने झूठा केस में फंसाया था. ये जानकर अनु थोड़ी हैरान हो जाएगी. दूसरी तरफ प्रेम ने अपनी मां ख्याति के साथ घर छोड़ दिया है.

By Divya Keshri | April 13, 2025 1:25 PM
an image

Anupama: रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल अनुपमा का ट्रैक काफी दिलचस्प हो चला है. राघव के अतीत का पूरा सच अनु के सामने आ चुका है, लेकिन जल्द ही उसे एक ऐसा राज पता चलेगा, जो उसके होश उड़ा देगा. मोहित की सच्चाई तो कोठारी परिवार जान चुका है. वह ख्याति और पराग का बेटा है, जिसके बारे में कोई नहीं जानता था. ख्याति ने ये राज सबके सामने छिपाकर रखा था, लेकिन मोहित सबके सामने ये सच ले आया. उसका असली नाम आर्यन है. दूसरी तरफ राही और प्रेम की जिंदगी में मोटी बा नयी-नयी दिक्कतें लाती रहती है.

राघव का असली गुनाहगार है ये शख्स

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राघव के असली गुनाहगार के बारे में अनु को पता चलेगा. वह जान जाएगी की पराग ने ही राघव को झूठे केस में फंसाया था और उसकी पूरी जिंदगी बर्बाद कर दी. वह पराग के काले कारनामों के बारे में कोठारी परिवार को बताने का सोचेगी. वह उसके खिलाफ सारे सबूत लेकर आएगी और उसे बेनकाब करेगी. अब देखना होगा कि राघव ये सब जानकर कैसे रिएक्ट करेगा. क्या वह उसे उसकी जिंदगी बर्बाद करने के लिए माफ कर पाएगा.

ख्याति के साथ घर छोड़ देगा प्रेम

आज रात के अनुपमा के एपिसोड में मोटी बा प्रेम से पूछेगी कि वह ख्याति के लिए घर छोड़ देगा. प्रेम कहता है कि उसने भी गलतियां की है और जब ख्याति उसके लिए सब कुछ छोड़ने के लिए तैयार है तो वह भी उसके लिए घर छोड़ सकता है. प्रेम कहता है कि ख्याति ने उसे कभी नहीं छोड़ा और वह भी उसे कभी नहीं छोड़ेगा. ये देखकर मोटी बा काफी चौंक जाती है. पराग कहता है कि अगर वह घर छोड़कर गया तो उसके लिए इस घर के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो जाएंगे. पराग कहता है आर्यन ही अब से उसका इकलौता बेटा होगा. प्रार्थना अपने पिता से प्रेम, राही और ख्याति को जाने से रोकने के लिए कहती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version