Anupama: अनु से राही को दूर रखने के लिए ये शख्स बनाएगा मास्टर प्लान, क्या प्रेम भी फंस जाएगा जाल में
Anupama: अनुपमा के एपिसोड में दिखाया जाएगा राही की विदाई करते वक्त अनु काफी भावुक हो जाती है. वह ख्याति से अपनी बेटी का ध्यान रखने के लिए कहती है. प्रेम, अनु को भरोसा दिलाता है कि वह उसका ख्याल रखेगा.
By Divya Keshri | March 13, 2025 10:27 AM
Anupama: अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु अपनी बेटी राही को कोठारी परिवार को सौंपती है. वह कोठारी परिवार से कहती है कि राही जल्दी ही सबका दिल जीत लेगी. प्रेम कहता है कि उसने तो पहले ही सबका दिल जीत लिया है. अनु, ख्याति से कहती है कि नये घर में राही को वह कभी भी अकेलापन महसूस ना होने दे. प्रेम से अनु कहती है कि मुश्किल वक्त में वह उसके साथ रहे. प्रेम उसे भरोसा दिलाता है कि वह हमेशा राही के साथ रहेगा और उसका ख्याल रखेगा.
पराग बनाएगा खतरनाक प्लान
अनुपमा के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पराग और मोटी बा प्रेम और राही के फ्यूचर को लेकर परेशान हो जाते हैं. गौतम मोटी बा से अनु और राही को दूर रखने के लिए कहता है. पराग, राही और प्रेम को रेस्टोरेंट गिफ्ट में देने का सोचता है. पराग कहता है कि ऐसा करने से वह मुंबई नहीं जा सकेंगे और अनु की रसोई से भी दूर रहेंगे. पराग कहता है कि वह शगुन या मुंह दिखाई की रस्म में ये तोहफा उन्हें दे देगा. मोटी बा ये सुनकर खुश हो जाती है. हालांकि प्रार्थना को ये आइडिया अच्छा नहीं लगता.
जैसे ही राही अपने नए घर में पहुंचती हैं और कार से बाहर निकलते है उसे चक्कर आने लगता है. प्रेम उसकी हालत देखकर परेशान हो जाता है और मोटी बा से बाद में सारी रस्में करने के लिए कहता है. राही, प्रेम को समझाती है कि वह ठीक है और रस्म करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. मोटी बा सिचुएशन को देखते हुए राही को पहले थोड़ा आराम करने के लिए कहती है. अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु को सेंट्रल जेल से कॉल आता है.