Anupama: शिवम खजूरिया ने अनुपमा में लीप के बाद अपने ट्रैक को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- कहानी में कुछ…

Anupama: स्टार प्लस के शो अनुपमा में नया ट्विस्ट और टर्न आने वाला है. मेकर्स ने नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें अनु को छोड़कर और कोई नजर नहीं आ रहा. वह एक बार फिर से एक नये सफर पर निकल पड़ी है और उसके साथ अपना कोई नहीं है. प्रोमो ने फैंस के मन […]

By Divya Keshri | May 27, 2025 8:32 AM
an image

Anupama: स्टार प्लस के शो अनुपमा में नया ट्विस्ट और टर्न आने वाला है. मेकर्स ने नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें अनु को छोड़कर और कोई नजर नहीं आ रहा. वह एक बार फिर से एक नये सफर पर निकल पड़ी है और उसके साथ अपना कोई नहीं है. प्रोमो ने फैंस के मन में कई सवाल ला दिए. कई दर्शकों को लग रहा की लीप के बाद इसमें राही और प्रेम नजर नहीं आएंगे. प्रेम का किरदार शिवम खजूरिया निभाते हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि क्या उनके किरदार को लीप के बाद साइडलाइन कर दिया जाएगा.

अनुपमा में लीप के बाद शिवम खजूरिया नहीं आएंगे नजर?

शिवम खजूरिया ने इंडिया फोरम से बातचीत में कहा कि मुझे नहीं पता और हमें इस बारे में बताया नहीं गया है कि स्टोरी चेंज होगr. हमें नहीं बताया कि कहानी में कुछ भी बदलाव आएगा, तो मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता है. वहीं, इस बारे में जब अद्रिजा राय से पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि वह उनकी (अनुपमा) की नई जर्नी है. ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता, लेकिन कुछ दिलचस्प आ रहा है.

राघव कहेगा अपने दिल की बात अनुपमा से

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा राघव को लगता है कि उसे अपनी भावनाएं अनुपमा से छिपानी नहीं चाहिए. वह सारी हिम्मत जुटा कर अनु से बात करता है और उसे अपने दिल की बात बताती है. दोनों बात करते होते है, तभी गौतम उनकी बातें सुनता है. राघव जैसे ही अनु से अपने दिल की बात कहता है, राही भी सुन लेती है और उसके हाथ वाला ट्रे नीचे गिर जाता है. राघव और अनु का ध्यान राही पर जाता है. राही बहुत गुस्से में होती है. गौतम ये सब कुछ देखता होता है. वह मोटी बा के पास जाता है और सोचता है कि इस मौके का कैसे फायदा उठाए.

यह भी पढ़ें Movie Release in June: इन 6 फिल्मों से जून होगा ब्लॉकबस्टर, टिकट खिड़की पर मचेगा तूफान, थिएटर्स में लगेगा मेला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version