Anupama: शिवम खजूरिया ने राजन शाही संग अपने रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरी 2 दिन की छुट्टी कैंसिल…

Anupama: सीरियल अनुपमा में शिवम खजूरिया प्रेम के रूप में नजर आ रहे हैं. अभिनेता ने राजन शाही संग अपने रिश्ते पर बात की. साथ ही निर्माता का पसंदीदा होने के बात को खारिज भी किया.

By Ashish Lata | January 14, 2025 4:55 PM
feature

Anupama: रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा में जबसे लीप आया है, तबसे कहानी शिवम खजूरिया और अद्रिजा रॉय के इर्द-गिर्द घूम रही है. दोनों प्रेम और राही के रूप में दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. शिवम पहले ये रिश्ता क्या कहलाता है में रोहित की भूमिका निभाते थे, बाद में उन्होंने शो से ब्रेक लिया और कुछ दिनों बाद अनुपमा में एंट्री लेने की बात कही. इस वजह से शिवम को राजन शाही का चहेता भी कहा जाता है. अब एक्टर ने निर्माता संग अपने रिश्ते पर बात की है.

शिवम ने राजन शाही संग अपने रिश्ते पर की बात

सिद्धार्थ कानन से बात करते हुए, शिवम ने राजन शाही के ‘फेवरेट’ होने पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, ”ऐसा कुछ भी नहीं है. मैं तो यही बोलूंगा कि सबसे ज्यादा शो में तो मैं ही काम कर रहा हूं. मेरी एडजस्टमेंट थी 2 दिन की वो कैंसिल कर दी गई और छुट्टी नहीं मिली. अगर मैं फेवरेट होता तो मुझे आसानी से लीव मिल जानी चाहिए थी.”

राजन शाही ने शिवम का किया है मार्गदर्शन

एक्टर ने आगे कहा, ”यह सिर्फ इतना है कि मैं राजन शाही सर का बहुत सम्मान करता हूं. उन्होंने मुझे गाइड किया है और विश्वास दिलाया कि मैं भी जीवन में कुछ अच्छा कर सकता हूं. निर्माता ने मुझे हमेशा मार्गदर्शन दिया है, चाहे वो ये रिश्ता क्या कहलाता है में हो या फिर अनुपमा में.” अनुपमा की लेटेस्ट कहानी की बात करें तो अभी प्रेम की फैमिली की एंट्री हुई है. जिसके बाद ड्रामा और भी ज्यादा बढ़ेगा. अनुपमा की मुलाकात हाल ही में प्रेम की मां से हुई.

यह भी पढ़ें- Anupama: अनुपमा में काम करने पर राहिल आजम ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरा किरदार मजबूत और पावरफुल है…

यह भी पढ़ें- Anupama स्टार रूपाली गांगुली ने शेयर किया कास्टिंग काउच से जुड़ा एक्सपीरियंस, कहा- मेरे जैसे लोगों का इसका…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version