Anupama Twist: रूपाली गांगुली का पॉपुलर शो अनुपमा अपने दिलचस्प ट्विस्ट से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस एक भी एपिसोड देखना मिस नहीं करते हैं. यही वजह है कि ये टीआरपी चार्ट में भी टॉप पर बना हुआ है. इन-दिनों ड्रामा में शिवम खजूरिया और अद्रिजा रॉय भी दिखाई दे रहे हैं. वह प्रेम और राही की भूमिका निभाते हैं. अब शिवम ने बताया कि कैसे वह अनु और राही को फिर से मिलवाएंगे.
लीप के बाद कैसे राही को अनुपमा से मिलाएगा प्रेम
शिवम खजूरिया ने फिल्मीबीट संग बातचीत में मुंबई ट्रैक के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि आने वाले एपिसोड में फैंस क्या ट्विस्ट की उम्मीद कर सकते हैं. यह पूछे जाने पर कि प्रेम अनुपमा की कैसे मदद करेगा और उसे राही से फिर से मिलाएगा. शिवम ने बताया, “प्रेम को अभी पता चला है कि राही पहले भी मुंबई में रहने के दौरान अनुपमा से मिल चुकी थी. इसलिए उसके अंदर का सारथी स्वाभाविक रूप से काम पर वापस आ जाता है, दोनों को फिर से साथ लाने की कोशिश करता है. यह एक भावनात्मक और उद्देश्यपूर्ण यात्रा होने वाली है.”
अनुपमा के अपकमिंग ट्विस्ट पर क्या बोले शिवम खजूरिया
कहानी में आने वाले ट्विस्ट के बारे में बात करते हुए, प्रतिभाशाली टीवी स्टार ने खुलासा किया, “एक रोमांचक ट्विस्ट यह है कि राही और अनुपमा दोनों खुद को एक ही नृत्य गुरु के मार्गदर्शन में पाते हैं. यह काफी काव्यात्मक होने वाला है, क्योंकि मां और बेटी के रिश्ते में यह एक पुल की तरह काम करेगा. मुझे लगता है कि दर्शकों को यह देखने में मजा आएगा कि कैसे जुनून और अभिव्यक्ति टूटे हुए रिश्तों को सुधारना शुरू कर सकती है.”
अनुपमा के लेटेस्ट ट्रैक के बारे में
अनुपमा को बेहतरीन बनाए रखने के लिए मेकर्स लगातार कहानी को नया रूप देते रहते हैं. हाल ही में इसमें छोटा सा लीप आया. जिसके बाद अनुपमा को आर्यन की चौंकाने वाली मौत के लिए जिम्मेदार ठहराए जाने के बाद मुंबई में एक नई जिंदगी शुरू करते हुए दिखाया गया. दिलचस्प बात यह है कि प्रेम और राही भी अब मुंबई में हैं और सभी को अनुपमा के साथ उनके पुनर्मिलन का बेसब्री से इंतजार है.
यह भी पढ़ें- Bhojpuri: यश कुमार की नई फिल्म का ट्रेलर रिलीज, ‘रिश्तों की विरासत’ में दिखेगा परिवार और रिश्तों अहमियत