Anupama: शिवम खजूरिया की कौन हैं गर्लफ्रेंड ? राही नहीं कुछ और है नाम, खूबसूरती में अनु की बेटी को देती है कड़ी टक्कर
Anupama: राजन शाही के शो अनुपमा में शिवम खजूरिया, प्रेम का रोल प्ले कर रहे हैं. शो में तो शिवम, राही से प्यार करते हैं. हालांकि रियल लाइफ में एक्टर की गर्लफ्रेंड कौन है, इसके बारे में बताते हैं.
By Divya Keshri | March 20, 2025 8:42 AM
Anupama: टीवी शो अनुपमा में प्रेम का किरदार शिवम खजूरिया निभा रहे हैं. सीरियल में शिवम का किरदार एक पॉजिटिव इंसान का है, जो हमेशा सही का साथ देता है. शो में हाल ही में प्रेम की शादी राही से हुई है, जिससे वह प्यार करता है. उसकी अनुपमा से काफी बनती है और वह हर बार अपने पिता पराग का नहीं, बल्कि अनु का साथ देता है. शो में शिवम की एंट्री 15 साल के लीप के बाद हुई थी. सीरियल में दर्शकों को तो पता है कि प्रेम किससे प्यार करता है, लेकिन रियल लाइफ में उसकी गर्लफ्रेंड का नाम क्या है, ये आपको बताते हैं.
शिवम खजूरिया की कौन हैं गर्लफ्रेंड
शिवम खजूरिया की गर्लफ्रेंड निकिता शंकर है. टेली चक्कर से बात करते हुए निकिता ने बताया कि वह उनके ऑन-स्क्रीन किरदार प्रेम से कौन सी खासियत अपना सकते हैं.उनसे पूछा गया कि शिवम रियल लाइफ में उतने ही रोमांटिक हैं, जितना राही के साथ शो में है. इसपर निकिता ने कहा, “यह तो उन्हें प्रेम से सीखना चाहिए कि रोमांटिक कैसे बनना है, लेकिन उनके पास प्यार और अपनापन जताने का अपना अलग अंदाज है.”
वहीं, अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही और प्रेम अपनी लाइफ की नयी शुरुआत करेंगे. वह नये घर में शिफ्ट होने का फैसला करेंगे. नये घर में जाने के बाद दोनों सारे लोग को इनवाइट करेंगे. प्रेम और राही सबका स्वागत करने के लिए उत्सुक होंगे. प्रार्थना उसे माफी के साथ एक गिफ्ट देगी, जिसे देखकर सब असहज हो जाएंगे. दूसरी तरफ माही, प्रेम के करीब जाने का तरीका खोजती रहती है. प्रेम और राही अपने प्रियजनों के साथ जश्न मना रहे हैं, तभी एक मिस्ट्री मैन उन्हें चुपर देखता है. अब ये इंसान कौन है, आने वाले एपिसोड में पता चलेगा.