Anupama: अनुपमा की जिंदगी में आने वाला है नया तूफान, राही के सामने खुला प्रेम के पिता का राज

Anupama: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि पराग अपने पिता पराग से मिलने घर जाता है. वह उनसे कहता है कि उन्हें अनुपमा से माफी मांग लेनी चाहिए.

By Divya Keshri | January 19, 2025 1:15 PM
an image

Anupama: सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पराग, अनु के बारे में सोचकर काफी गुस्सा हो जाता है. ख्याति उसे शांत रहने के लिए कहती है. ख्याती उससे पूछती है क्या उसे टिंकू की याद आती है. पराग कहता है कि वह टिंकू के साथ बॉन्ड नहीं बना पाया. ख्याति उसे वापस घर लाने के लिए कहती है. पराग उससे कहता है कि अगर आगे से वह अनु और राही से मिले तो उस इग्नोर कर दें. राही कोठारी फैमिली से जील करने से मना कर देती है. अनु, राही की बातों से सहमत होती है.

अनुपमा को इस बात का है डर

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अनु और राही की बातें सुनकर पाखी कहती है कि वह दोनों पूरे परिवार को सड़क पर ले आएगी. अनु, पाखी से कहती है कि उसे लेक्चर देने से पहले कमाई करनी चाहिए. परितोष कहता है कि जब वे बेघर हो जाएंगे, तो राही और अनुपमा लेक्चर देकर कमाई करेंगी. गौतम, अनु और राही से बदला लेने का सोचता है. प्रार्थना ये सुनकर परेशान हो जाती है. दूसरी तरफ अनु, कावेरी और गौरी से कहती है कि उस डर है कि कोठारियों के साथ उसकी बातचीत उनके जीवन में एक नया तूफान लाएगी.

पराग से मिलेगा प्रेम

प्रेम कोठारियों से बात करने का फैसला करता है. मोटी बा कहती है कि कि उसने कोई अच्छा काम किया होगा, इसलिए पराग उसका बेटा है. पराग से वह जिम्मेदारी बांटने के लिए कहती है. पराग कहता है कि राजा केवल बोलना जानता है. गौतम जिम्मेदारी नहीं ले सकता. पराग से बा प्रेम के बारे में पूछती है. पराग कहता है वह उसका फोन नहीं उठाता. प्रेम घर लौटता है और अपने पिता को अनु से माफी मांगने के लिए कहता है. प्रेम बताता है कि वह अनु के लिए काम करता है. वह उन्हें बताता है कि वह राही से प्यार करता है. अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही को प्रेम बताता है कि पराग उसका पिता है.

यह भी पढ़ें- Anupama: गिरती टीआरपी के बीच इन 2 एक्टर्स की शो में होगी एंट्री, प्रेम के अतीत से हटेगा पर्दा

यह भी पढ़ें- Anupama: क्या ये एक्ट्रेस रूपाली गांगुली को करेगी रिप्लेस? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की सच्चाई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version