अलीशा परवीन को इस वजह से निकाला गया अनुपमा से
विक्की लालवानी संग एक इंटरव्यू में राजन शाही ने बताया, “उस एक्ट्रेस (अलीशा परवीन) की कुछ बातें अच्छी थीं, खासकर एक तरह के परफॉर्मेंस में, लेकिन एक्टिंग के अलग-अलग स्टेज होते हैं. आखिरकार ये एक लव स्टोरी थी जो उन्हें पहले ही बता दी गई थी. हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन उस रोल के लिए जो एनर्जी चाहिए थी वो उनके अंदर नहीं थी, जिससे वो लव स्टोरी से मेल खा सके. क्रिएटिव टीम और डायरेक्टर्स की तरफ से कई शिकायतें आ रही थी कि उनमें वह एक्स फैक्टर नहीं है. राजन शाही ने आगे कहा, ”यह फैसला अचानक नहीं था. चैनल भी देख रहा था और उनकी तरफ से काफी निराशा थी उनका परफार्मेंस उम्मीद के मुताबिक नहीं था.”
अनुपमा में क्या दिखाया जाएगा
अनुपमा में दिखाया गया कि पराग मोटी बा से बात करने की कोशिश करती है, लेकिन वह नहीं करती. आर्यन, पराग को भरोसा दिलाता है कि वह अपनी पुरानी गलतियां नहीं दोहराएगा. पराग, ख्याति से मोटी बा को शादी की तैयारियों में शामिल करने की बात कहता है. ख्याति बताती है कि वह अभी भी उनसे नाराज है. केतन, अनु से फ्लर्ट करने की कोशिश करता है और तभी राघव बीच में आ जाता है और केतन चला जाता है. राघव उससे पूछता है कि वह केतन जैसे लोगों को कैसे संभालती है. अनु कहती है कि वह पहले रिएक्ट करती थी, लेकिन अब नहीं. राघव उसका हमेशा साथ देने की बात कहता है.
यह भी पढ़ें– Border 2 Cast Fees: ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल की फीस ने मचाया गदर, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ को मिला सिर्फ जेब खर्च