Anupama Promo: अनुपमा से फिर नफरत करेगी राही, उसे-अनुज को इग्नोर करने का लगाया आरोप, राघव के बारे में दी चेतावनी

Anupama Promo: स्टारप्लस का पॉपुलर सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो आउट हुआ. इसमें राही एक बार फिर अपने मां के खिलाफ जाती दिखाई दे रही है. वह कहती है कि पहले भी तोशु की वजह से उसने अनुज और उसे अनदेखा किया है. इसके अलावा राही राघव को लेकर आगाह भी करती है.

By Ashish Lata | April 19, 2025 4:31 PM
an image

Anupama Promo: रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा के मेकर्स दर्शकों को एंटरटेन करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं. बावजूद इसके शो टीआरपी चार्ट में दूसरे नंबर पर आ गई है. हाल के एपिसोड में कई ट्विस्ट और टर्न देखने को मिले हैं. अनुज के लापता हो जाने के कारण अनु अकेली है. उसकी जिंदगी अब बेटी राही के इर्द-गिर्द घूमती है. इसके अलावा राही और प्रेम की शादी हो चुकी है. इधर अनु की मुलाकात राघव से सेंट्रल जेल में हुई. अनु उसे जेल से बाहर लाई और उसका साथ दिया. उसने सुनिश्चित किया कि वह उसे नॉर्मल लाइफ दे. जिससे स्थिति नियंत्रण में आ सके.

अनु का सपोर्ट करता है राघव

अनुपमा को शाह परिवार राघव को लेकर चेतावनी देता है. बा कहती हैं कि वह एक अपराधी है. इससे पहले, यह भी दिखाया गया कि किसी ने राही पर हमला किया था और ऐसा लग रहा था कि यह राघव था और उसका राही से कोई संबंध था. हालांकि, इस बारे में सच्चाई सामने नहीं आई है. अनु और राघव के बीच अच्छी बॉन्डिंग थी और उसने भी अनु को उसके काम में सपोर्ट किया.

अनुपमा के खिलाफ जाती है राही

अब, राजन शाही के शो का एक नया प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें हम राही को अनु के खिलाफ जाते हुए देखते हैं. राही अनु से कहती है कि उसने उसे राघव के बारे में चेतावनी दी थी, लेकिन उसकी बात नहीं मानी गई. राही कहती है कि राघव ने उसे मारने की कोशिश की और अनु उसी की मदद कर रही है.

राही अनुपमा को मारती है ताना

राही ने अनु को यह भी याद दिलाया कि कैसे उसने पहले तोशु की वजह से उसे और अनुज को अनदेखा किया था और आज भी वह एक अपराधी के लिए ऐसा ही कर रही है. अनु माफी मांगती है, लेकिन राही नहीं सुनती और चली जाती है. क्या अनु फिर से अपनी बेटी को खो देगी, या फिर कहानी में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. अनुपमा में लीप आने के बाद शो में कई नए कलाकार शामिल हुए हैं. इसमें शिवम खजूरिया, अद्रिजा रॉय, झालक देसाई, अलका कौशल, राहिल आजम, स्पृहा चटर्जी, रणदीप राय, मनीष गोयल जैसे कलाकार का नाम शामिल है.

यह भी पढ़ें- Jaat Worldwide Box Office Collection: वर्ल्डवाइड सनी देओल की जाट बनी बॉक्स ऑफिस की जान, कलेक्शन देख रह जाएंगे दंग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version