Anupama: राही के हाथ लगेगी मोहित की सीक्रेट डायरी, पढ़कर खुली रह जाएंगी उसकी आंखें, इस शख्स को खूब मारेगा प्रेम

Anupama: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि राही के हाथ मोहित की एक डायरी लगेगी. राही उसे पढ़ती है और तभी उसे अहसास होता है कि मोहित अपने कमरे में वापस आ रहा है. वह डर की वजह से छिप जाती है.

By Divya Keshri | April 1, 2025 10:45 AM
an image

Anupama: सीरियल अनुपमा में दिखाया जा रहा है कि मोहित के कोठारी हाउस आने के बाद से ख्याति काफी परेशान है. धीरे-धीरे ये राज खुल रहा कि आखिरकार मोहित उनकी लाइफ में क्यों आया है. लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि प्रेम, मोहित के साथ एक रेस्टोरेंट जाता है. प्रेम, राही का फोन लेने के लिए रेस्टोरेंट से बाहर निकलता है, तभी मोहित उसके ड्रिंक में कुछ मिला देता है. दूसरी तरफ अनु ने राघव को अपने घर पर रखने का फैसला लिया है. उसके फैसले से सारे घर वाले उससे नाराज है. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मोहित के बारे में राही को एक शॉकिंग बात पता चलती है.

प्रेम की होगी लड़ाई

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्रेम काफी नशे में होता है और मोहित उसे घर लेकर जाता है. तभी एक शख्स रेस्टोरेंट में राही और अनु के बारे में बहुत बकवास बातें कहता है. प्रेम ये सुन लेता है और उन शख्स से भिड़ जाता है. मोहित और उसके दोस्त प्रेम को रोकने की कोशिश करते हैं. दूसरी तरफ राही कोठारी हाउस में प्रेम के आने का इंतजार करती है. राही को प्रेम का वीडियो मिलता है, जिसमें वह रेस्टोरेंट में लड़ाई करते दिखता है. प्रेम घर आते ही राही को गले लगा लेता है. राही उसे कपड़े बदलने के लिए कहती है. राही को उसके कपड़े पर खूब के धब्बे मिलते हैं, जिसे देखकर वह चौंक जाती है.

मोहित की डायरी मिलेगी राही को

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही को मोहित पर शक होने लगेगा. राही नोटिस करेगी कि मोहित के बर्ताव में कुछ बदलाव आया है. वह इसका पता करने के लिए उसके कमरे में जाएगा और उसकी चीजों की छानबीन करेगी. राही को मोहित का एक पुराना डायरी मिलेगा. उस डायरी में उसे कोठारी परिवार के ऐसा राज के बारे में पता चलेगा, जो सब कुछ बदल कर रख देगा. वह जैसे-जैसे पढ़ने की कोशिश करेगी, उसे मोहित के आने की आहट मिलेगी. वह पर्दे के पीछे छिप जाएगी और डायरी अपने पास रख लेगी. हालांकि राही का ईयररिंग नीचे गिर जाता है और वह मोहित को मिल जाता है.

यह भी पढ़ें-  The Family Man 3 Release: इस महीने रिलीज होगी द फैमिली मैन सीजन 3, मनोज बाजपेयी को कड़ी टक्कर देगा ये एक्टर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version