Anupama: मनीष गोयल ने TRP रेटिंग के कारण टीवी शो पर पड़ने वाले दबाब पर तोड़ी चुप्पी, कहा- महीने का समय…

Anupama: रूपाली गांगुली के शो अनुपमा में राघव की भूमिका निभाने वाले मनीष गोयल ने अब टीआरपी को लेकर बात की है. उन्होंने कहा कि साप्ताहिक टीआरपी रेटिंग सीरियल्स पर बिना मतलब का प्रेशर डालती है. जिससे शो अगर अच्छा परफॉर्म नहीं करता तो यह बंद हो जाता है.

By Ashish Lata | April 11, 2025 11:37 AM
an image

Anupama: रूपाली गांगुली के शो अनुपमा की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. कहानी अपने दिलचस्प ट्विस्ट और टर्न से दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है. हालांकि इस हफ्ते इसके टीआरपी रेटिंग में गिरावट देखी गई है. यह नंबर वन पॉजिशन छोड़कर दूसरे नंबर पर आ गई. उड़ने की आशा ने इसे पछाड़ा है. अब शो में राघव का रोल निभाने वाले मनीष गोयल ने साप्ताहिक टीआरपी रेटिंग के कारण टीवी शो पर पड़ने वाले लगातार दबाव के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की. उन्होंने इस बात पर निराशा व्यक्त की कि शो को कितनी जल्दी जज किया जाता है.

टीआरपी रेटिंग के कारण शो को मिलने वाले दबाव पर क्या बोले मनीष गोयल

मनीष गोयल ने हाल ही में बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में टीवी शो के अचानक खत्म होने के मौजूदा चलन के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा, “आजकल, शो अक्सर कुछ महीनों के भीतर ही बंद हो जाते हैं और पूरी टीम और अभिनेताओं को इसका खामियाजा भुगतते देखना निराशाजनक है. मेरा सुझाव सरल है. हर शो को अपने दर्शक पाने के लिए कम से कम छह महीने का समय दें. किसी शो का भाग्य तय करने के लिए एक हफ्ते की टीआरपी रेटिंग पर निर्भर रहना उचित नहीं है.”

अनुपमा में अपने किरदार को लेकर क्या बोले मनीष गोयल

अनुपमा में अपनी भूमिका पर विचार करते हुए, उन्होंने साझा किया कि वह अपने किरदार से संतुष्ट हैं, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि अगर शो में एक आकर्षक कहानी है और जबरदस्त मोड़ आए, तो पुरुष-केंद्रित शो भी उतने ही सफल हो सकते हैं.

सीरियल अनुपमा के बारे में

इस बीच, रूपाली गांगुली के शो अनुपमा में अद्रिजा रॉय और शिवम खजूरिया महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. यह अपनी आकर्षक कहानी के चलते टॉक ऑफ द टाउन बना रहता है. अल्पना बुच, राहिल आजम, जालक देसाई जैसे कलाकार भी इसका हिस्सा हैं. फिलहाल कहानी प्रेम और राही के इर्द-गिर्द घूम रही है. उन्हें अपनी सौतेली मां के बारे में कई सनसनीखेज सच्चाई पता चलती है, जो उनकी जिंदगी बदलकर रख देती है.

यह भी पढ़ें- TRP Report Week 13: अनुपमा से छिना नंबर 1 का ताज, इस शो ने दी करारी शिकस्त, देखें टॉप 10 शोज की लिस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version