Anupama: राघव और कोठारी परिवार के अतीत का हुआ पर्दाफाश, राघव की पत्नी है पराग की बहन

Anupama: रूपाली गांगुली के शो अनुपमा के आने वाले एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाले हैं, क्योंकि राघव ने आखिरकार अनु को बंधक बना लिया है. वह अपने साइड की सच्चाई उसे बताने का फैसला करता है. वह कहता है कि पंखुड़ी उसकी पत्नी है और पराग कोठारी की बहन है. यह बात सुनकर अनु शॉक्ड रह जाती है.

By Ashish Lata | April 22, 2025 1:41 PM
an image

Anupama: स्टार प्लस का शो अनुपमा एक बार फिर अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. मेकर्स ने हाल ही में शो का नया प्रोमो जारी किया था. इसमें अनु और राही के बीच बढ़ती दरार का संकेत दिया गया. जहां राही अपनी मां को खरी-खोटी सुनाती नजर आई. उसने कहा कि पहले भी अनु ने अपने बच्चों के लिए उसे और अनुज को इग्नोर किया है. अब राघव के लिए वह ऐसा कर रही है. इसके अलावा राघव, जिसने अनुपमा का दिल जीता था, उसका काला सच सबके सामने आ गया है. सबको पता चल गया कि राघव ने ही राही पर जानलेवा हमला किया था.

राघव की सच्चाई आई सामने, अनुपमा ने मारा थप्पड़

अनुपमा के मौजूदा ट्रैक में राघव की सच्चाई सामने आती है और कोठारियों संग उसके अतीत का सच भी पता चल जाता है. हालांकि यह संबंध अभी पूरी तरह से सामने नहीं आया है, लेकिन राही पर उसके क्रूर हमले के पीछे की सच्चाई सामने आ जाती है, जिससे अनुपमा उसे थप्पड़ मारने के लिए मजबूर हो जाती है. राघव सबके सामने गिरगिराता है कि कोई उसकी सच्चाई सुने, लेकिन परिवार वाले पुलिस को कॉल करते हैं. जिसके बाद राघव वहां से फरार हो जाता है.

राघव की पत्नी है पराग कोठारी की बहन

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में, राघव अनुपमा को बंधक बना लेता है. वह उसके मुंह और हाथ बांध देता है, जिससे वह कोने में बैठ जाती है. वह अपने किए के लिए माफी मांगता है, दावा करता है कि उसने इसलिए ऐसा किया है, जिससे वह अपने साइड की सच्चाई बता सके. फिर राघव उसे अपने परिवार की एक फोटो दिखाता है. अनु तसवीर में पंखुड़ी को देखती है और चौंक जाती है. उसे पता चलता है कि पंखुड़ी कोई और नहीं बल्कि कोठारी परिवार की ही सदस्य है. राघव ने खुलासा किया कि उसकी पत्नी पराग कोठारी की बहन है, और राही की तरह ही कोठारी परिवार भी उसका ससुराल है.

कोठारी परिवार की सच्चाई उड़ाएगी अनुपमा के होश

राघव धोखे, भ्रष्टाचार और दिल टूटने के एक उलझे हुए जाल का पर्दाफाश करता है. वह अपने अतीत, पंखुड़ी के साथ अपने रिश्ते और उसके लापता होने में कोठारी परिवार की कथित संलिप्तता के बारे में चौंकाने वाले खुलासा करता है, जिससे अनुपमा शॉक्ड हो जाती है. उसे समझ नहीं आता है कि कैसे रिएक्ट करना है. क्या वह राघव का साथ देगी या फिर अपनी बेटी राही का साथ देने का फैसला करेगी. आने वाले एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न आने वाले हैं.

यह भी पढ़ें- Kesari 2 Worldwide Collection: वर्ल्डवाइड केसरी 2 फ्लॉप हुई या हिट, अक्षय कुमार की फिल्म ने कमाए इतने करोड़

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version