Anupama: अनुज से नहीं, इस शख्स से है राघव के अतीत का कनेक्शन, मोटी बा की इस हरकत की वजह से टूटा राही-प्रेम का सपना
Anupama: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि शाह और कोठारी परिवार होली खेलने के लिए एक जगह जमा होते हैं. इस दौरान माही, प्रेम के करीब आने की कोशिश करती है और ये अनुपमा देख लेती है. दूसरी तरफ अनु को जेल में राघव देखकर चिल्लाने लगता है.
By Divya Keshri | March 18, 2025 11:27 AM
Anupama: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि राही और प्रेम अपने एडमिशन होने का बेताबी से इंतजार करते हैं. प्रेम ऑनलाइन अपडेट चेक करता है और उसे पता चलता है कि एडमिशन लेटर पहले ही उसके घर भेजा जा चुका है. दोनों एडमिशन लेटर को खोजते हैं, लेकिन उन्हें ये नहीं मिलता. मुंबई जाने के बारे में सोचकर प्रेम और राही काफी उत्साहित होते हैं और अपनी पैकिंग शुरू कर देते हैं. मोटी बा उन्हें पैकिंग करते देख लेती है. दूसरी तरफ अनु, कार्तिक से मिलती है, जो उसे खाने का मेन्यू और पैसे देता है. वह उसे खाने की तैयारी करने के लिए कहा है.
अनु को देखकर चिल्लाने लगेगा राघव
अनुपमा में दिखाया जाएगा कि एक कांस्टेबल कार्तिक को आकर होली समारोह में शामिल होने के लिए कहता है. कार्तिक इस समारोह को देखने के लिए अनुपमा को भी इनवाइट करता है. उत्सव के दौरान एक कैदी आता है और अनु को कलर लगाने से पहले उससे परमिशन मांगता है. अनु इसके लिए हामी भर देती है. अनु कैदियों के साथ मिलकर होली खेलती है. तभी वहां से कार्तिक चला जाता है. तभी वहां राघव आता है और अनु की ओर आने लगता है. लाल कलर देखकर राघव चिल्लाने लगता है कि उसने खून नहीं किया. अनु ये देखकर काफी डर जाती है. वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि राघव का मोटी बा से रिश्ता है. राघव का अतीत मोटी बा के सारे राज खोल देगा.
शाह हाउस में होली खेलने के लिए दोनों परिवार जमा होते हैं. इस दौरान राही मोटी बा को उसको पूरे दिल से अपनाने के लिए थैंक्यू कहती है. होली में माही, प्रेम के करीब जाने की कोशिश करती है और उसे कलर लगाती है. अनु ये देख लेती है और माही को अपनी हद में रहने के लिए कहती है. प्रेम और राही को पता चलता है कि उन दोनों का एडमिशन रद्द हो गया है. अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्रेम को पता चलता है कि मोटी बा ने उनके एडमिशन लेटर को जला दिया है.