Anupama: अनुज के हत्यारे का सच आया सामने, ये शख्स काट रहा सजा, राही-प्रेम ने छोड़ा कोठारी हाउस

Anupama: सीरियल अनुपमा का अपकमिंग ट्रैक काफी मजेदार होने वाला है. प्रेम और राही मोती बा की वजह से कोठारी परिवार छोड़ना का फैसला करते हैं. इधर पता चलेगा कि राघव अनुज की मौत की सजा जेल में काट रहा है.

By Ashish Lata | March 18, 2025 4:28 PM
an image

Anupama: अनुपमा टेलीविजन स्क्रीन पर सबसे लोकप्रिय टीवी शोज में से एक है, जो दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखने में कामयाब रहा है. प्रेम और राही ने काफी हंगामे के बाद शादी की और अब मोती बा और पराग उनके विवाहित जीवन में परेशानी पैदा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. प्रेम और राही का मुंबई जाने का सपना टूट जाता है, क्योंकि मोती बा उनके लेटर को जला देती हैं.

कोठारी हाउस छोड़ देंगे प्रेम और राही

प्रेम मोती बा को एक्सपोज करता है और सबके सामने पूछता है कि उसने जानबूझकर लेटर फाड़ दिया, क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि प्रेम और राही मुंबई जाएं. वह यह भी कहता है कि वह और पराग नहीं चाहते कि वे अनु की रसोई में काम करें. सच्चाई जानने के बाद अनुपमा मोती बा को डांटती है. राही मोती बा से पूछती है कि प्रेम से शादी करने से पहले वह काम के खिलाफ नहीं थी. राही प्रेम के साथ खड़ी होती है, क्योंकि वह एक बड़ा फैसला लेता है. वह तुरंत घर छोड़ने का फैसला करेगा.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीMagadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

अनुज की हत्या की सजा काट रहा है राघव

मोती बा प्रेम के फैसले से हैरान हैं और राही से उसे समझाने के लिए कहती हैं, लेकिन राही ऐसा करने से मना कर देती है. पराग अपना आपा खो देता है और वह अनुपमा को सब कुछ बर्बाद करने के लिए दोषी ठहराता है. वह उस पर घर में आग लगाने का आरोप लगाएगा और उसकी जिंदगी बर्बाद करने की धमकी देगा. दूसरी ओर, अनुपमा को राघव से जुड़ाव महसूस होता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राघव अनुज की हत्या के लिए जेल में सजा काट रहा है. यह सच्चाई अनुपमा को हैरान कर देगी. अनुपमा राघव के बारे में सच्चाई का पता लगाती नजर आएगी और उसे राघव और अनुज के बीच एक अजीबोगरीब कनेक्शन भी मिलेगा. वह राघव को जेल से बाहर निकालने की पूरी कोशिश करेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version