Anupama: राही पर इस वजह से राघव करेगा अटैक, फिर बचाएगा उसकी जान, अनु खोज पाएगी अपनी बेटी पर अटैक करने वाले को

Anupama: अनुपमा में दिखाया जाएगा कि ख्याति, अनु को कॉल करके उसे राही की हालत के बारे में बताती है. अनु ये सुनकर काफी चौंक जाती है और अस्पताल आने के लिए भागती है. दूसरी तरफ डॉक्टर परिवार वालों को एक शॉकिंग बात बताते हैं.

By Divya Keshri | March 24, 2025 10:56 AM
an image

Anupama: सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि परी से प्रेम कहता है कि वह राही के पास रात भर साथ रहे, ताकि उसे डर ना लगे. राघव घर की 201 नंबर प्लेट को देखता और पुरानी यादें फिर से उसे आने लगती है. एक सीन दिखाया जाता है, जिसमें उसकी पत्नी उसपर आरोप लगाती है कि उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई. उसकी पत्नी उसे एक फेलियर कहती है. हालांकि राघव को नहीं पता कि उस घर में अब राही और प्रेम रहते हैं, जहां कभी वह रहता था. राघव घर के अंदर जाता है और उसे पायल की झनकार सुनाई देती है. उसे लगता है कि उसकी पत्नी है और वह गलती से राही की परछाई को अपनी वाइफ मान लेता है.

राही पर हमला करेगा राघव

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अंधेरे में राघव, राही को अपनी पत्नी समझकर उसपर अटैक करता है. राही उससे अपनी जान बचाने के लिए लड़ती है. इस दौरान राही का सिर कर्सी से टकरा जाता है और वह बेहोश हो जाती है. तभी लाइट आ जाती है और राघव, राही को देखकर घबरा जाता है. राघव काफी डर जाता है. राही के फोन पर ख्याति का कॉल आता है और राघव उसे उठा लेता है. वह उसे राही के हालत के बारे में बताता है और वहां से भाग जाता है. अनु और प्रेम, राही को फोन करते हैं, लेकिन वह नहीं उठाती. इस वजह से दोनों काफी परेशान हो जाते हैं.

अस्पताल में एडमिट हुई राही

राघव वापस लौटता है और अपनी चोट को छिपाने की कोशिश करता है. अनु उसके चोट के बारे में पूछती है, लेकिन वह कुछ नहीं कहता. दूसरी तरफ ख्याति और पराग, राही के घर पहुंचते है और उसे अस्पताल लेकर जाते हैं. ख्याति, अनु को कॉल करके उसकी हालत के बारे में बताती है. डॉक्टर कहते हैं कि अगर उसे अस्पताल आने में पांच मिनट भी लेट होता तो उका जान चली जाती. डॉक्टर उन्हें बताते हैं कि राही के चोट से पता चलता है कि उसे किसी ने जबरदस्ती धक्का दिया. अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु, राही से उसके ऊपर अटैक करने वाले के बारे में पूछती है.

यह भी पढ़ें– Salaar Re-Release Collection: सालार दोबारा रिलीज होने पर हिट हुई या फ्लॉप, प्रभास की फिल्म ने कर लिया इतने करोड़ का कलेक्शन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version