Anupama: ना राही ना अनुपमा, इस शख्स का है राघव के अतीत से नाता, इस तरह खुलेगा राज

Anupama: हाल के एपिसोड में अनुपमा में दिखाया जाएगा कि राघव की तसवीर देखकर कोठारी परिवार में दो शख्स सबसे ज्यादा परेशान हो जाएगा. दूसरी तरफ अनु की रसोई में राघव काम करने लगा है.

By Divya Keshri | March 30, 2025 9:32 AM
an image

Anupama: स्टार प्लस के शो अनुपमा में मेकर्स दो नयी एंट्री लेकर आए हैं- राघव और मोहित की. राघव 20 साल तक जेल में रहने के बाद अब जेल से बाहर आ चुका है. राघव की मां ने अनु को बताया कि किस गुनाह के लिए उसका बेटा जेल गया था. दूसरी तरफ मोहित, ख्याति का बेटा है. मोहित को राही और प्रेम कोठारी निवास लेकर आ गए हैं. मोहित के इतने साल बाद वापस आने के पीछ क्या राज है, ये सामने नहीं आया है. आखिर ख्याति ने मोहित के बारे में सबसे क्यों छिपा कर रखा है और इस बारे में फैंस जानना चाहते हैं.

राघव की फोटो देखकर घबरा जाएगी मोटी बा

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सेंट्रल जेल में पुलिस अधिकारियों, कैदियों और मंत्री के साथ अनुपमा की तसवीर राही देखती है. राही ये फोटो देखकर काफी उत्साहित होती है और वह कोठारी परिवार को दिखाती है. पराग और मोटी बा फोटो देखते हैं और उनका ध्यान राघव पर जाता है, तो दोनों के चेहरे का रंग बदल जाता है. उनके रिएक्शन से पता चलता है कि वह राघव के बारे में ऐसा कुछ जानते हैं, जो वह अपने परिवार से छिपा रहे हैं.

राघव सुनेगा मोटी बा की आवाज

अनुपमा के हाल के एपिसोड में दिखाया गया कि जब भी जेल के बारे में चर्चा होती है तब मोटी बा को चक्कर और घबराहट होने लगता है. इस बार में भी जब वह राघव की फोटो देखकर उनके सीने में दर्द होने लगता है और वह बेहोश हो जाती है. परिवार वाले उन्हें उनके कमरे में ले जाते हैं और उन्हें दवाई देते हैं. राही इस बात से हैरान है कि आखिर फोटो में ऐसा क्या है, जिसकी वजह से उनका ये हाल हो गया. दूसरी तरफ नवरात्रि समारोह में शाह परिवार के साथ कोठारी परिवार शामिल होता है. राघव अनु की रसोई में काम करता होता है. तभी मोटी बा आरती करती है और उसकी आवाज सुनकर राघव अपने कानों पर हाथ रख लेता है. ऐसा लगता है कि राघव उस आवाज को पहचानता है.

यह भी पढ़ें-  Sikandar Review: सलमान खान को स्क्रीन पर देख सिनेमाघर में झूमने लगे दर्शक, इस सीन को बार-बार फैंस कर रहे शेयर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version