Anupama Low TRP: राही ने शो की गिरती टीआरपी पर तोड़ी चुप्पी, कहा- किसी नई चीज ने…

Anupama Low TRP: राजन शाही का पॉपुलर शो अनुपमा जहां टॉप पर बना रहता था, वहीं अब यह खिसक कर नंबर 2 पर आ गया है. इसे तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने नीचे गिराया है. अब राही का किरदार निभाने वाली अद्रिजा रॉय ने गिरती टीआरपी रेटिंग पर बात की है.

By Ashish Lata | July 19, 2025 3:09 PM
an image

Anupama Low TRP: रूपाली गांगुली, अद्रिजा रॉय और शिवम खजूरिया स्टारर “अनुपमा” इस समय भारतीय टेलीविजन पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाले शोज में से एक है. यह शो पहले लगातार नंबर एक पर बना हुआ था, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से यह दूसरे नंबर पर खिसक गया है. पहले स्थान “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” ने कब्जा जमाकर रखा है. अब टीआरपी चार्ट में हुई गिरावट पर राही का किरदार निभाने वाली अद्रिजा रॉय ने बात की.

अनुपमा की कम रेटिंग पर अद्रिजा रॉय ने बात की

अनुपमा में राही का किरदार निभाने वाली अद्रिजा रॉय ने पिंकविला के साथ बातचीत में कम रेटिंग और अनुपमा के दूसरे स्थान पर खिसकने के बारे में बात की. अभिनेत्री ने कहा, “सच कहूं तो, कभी-कभी टीआरपी एक रहस्य बन जाती है. यहां तक कि जब हमें लगता है कि हम अपना बेस्ट दे रहे हैं और कहानी दमदार है, तब भी कई हफ्ते ऐसे होते हैं, जब आंकड़े उस पर खरे नहीं उतरते.”

अद्रिजा बोली- दर्शकों की बदलती है पसंद

अनुपमा की अभिनेत्री ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि दर्शक की पसंद बदलती रहती है. हो सकता है कि यह मौसमी हो, या किसी नई चीज ने अस्थायी रूप से उनका ध्यान खींचा हो, लेकिन मुझे अपनी टीम और हमारी कहानी पर पूरा विश्वास है, इसमें अभी भी बहुत दम है.”

अनुपमा के सेट पर आग लगने के पल को अद्रिजा रॉय ने किया याद

एक्ट्रेस ने कहा कि 23 जून की सुबह, अनुपमा के सेट पर भीषण आग लग गई थी, जिससे भारी तबाही हुई. उस मुश्किल दिन को याद करते हुए अद्रिजा ने कहा, “वह दिन वाकई बहुत डरावना था. हम सब हिल गए थे, लेकिन शुक्र है कि किसी को चोट नहीं आई और यही सबसे ज्यादा मायने रखता है. सेट को काफी नुकसान जरूर हुआ था, लेकिन डीकेपी टीम ने तुरंत काम किया और हमने कुछ बदलावों के साथ काम फिर से शुरू कर दिया.” अनुपमा का प्रीमियर 13 जुलाई, 2020 को हुआ था.

यह भी पढ़ें- Saiyaara Flop Or Hit: अहान पांडे की फिल्म का रिव्यू आया सामने, जानें फ्लॉप हुई या हिट, नेटिजन्स ने दिया ऐसा रिएक्शन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version