Anupama: ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी कॉपी करने पर राही ने तोड़ी चुप्पी, कहा- किसी भी तरह…

Anupama: अनुपमा की लेटेस्ट कहानी को कई बार ये रिश्ता क्या कहलाता है के नायरा कार्तिक वाली स्टोरी से जोड़ा जाता है. अब अद्रिजा रॉय ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.

By Ashish Lata | January 25, 2025 7:41 AM
an image

Anupama: रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है. सीरियल हमेशा टीआरपी में टॉपर रहा है, लेकिन कुछ महीनों से इसकी रेटिंग में गिरावट देखी गई. यह तब से हुआ है, जब से राजन शाही के शो में लीप आया. शिवम खजुरिया और अलीशा परवीन ने मुख्य जोड़ी के रूप में एंट्री की. उन्होंने सीरियल में प्रेम और राही का किरदार निभाया था. हालांकि, अलीशा को रातोंरात निकाल दिया गया और उसकी जगह एड्रिजा रॉय ने ले ली. अद्रिजा अब नई राही हैं और शिवम के साथ उनकी केमिस्ट्री को पसंद किया जा रहा है. हालांकि, जब राही और प्रेम की कहानी शुरू हुई, तो लोगों ने देखा कि यह ये रिश्ता क्या कहलाता है से कॉपी की गई है.

क्या ये रिश्ता क्या कहलाता है को कॉपी कर रहा है सीरियल अनुपमा

ये रिश्ता क्या कहलाता है के कार्तिक और नायरा की कहानी भी कुछ ऐसी ही थी. कार्तिक-नायरा की पहली मुलाकात से लेकर कार्तिक के परिवार की एंट्री तक, अनुपमा में भी सब कुछ वैसा ही नजर आया. अद्रिजा उर्फ ​​राही ने अब कॉपी की जा रही कहानी पर खुलकर बात की है. उन्होंने इंडिया फोरम से बात की और कहा कि उन्होंने ये रिश्ता क्या कहलाता है नहीं देखा है लेकिन दोनों शो के एडिट को तुलना करते हुए देखा है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी को अनुपमा में कॉपी किए जाने पर अद्रिजा रॉय ने तोड़ी चुप्पी

अद्रिजा ने आगे कहा, “देखो, हो सकता है कि ट्रैक वही हों, लेकिन यह अच्छा ही है ना? उस वक्त पर वह ट्रैक सुपर हिट था, तो अगर वह रीक्रिएट किया जा रहा है, इसमें गलत क्या है? मुझे लगता है कि किसी भी तरह से तुलना की जरूरत नहीं है. उस समय वह शो हिट था और मुझे लगता है कि यह हमारे लिए भी काम कर रहा है.”

अद्रिजा को कभी कभी फिल्म की तरह लगती है कहानी

उन्होंने यह भी शेयर किया कि उन्हें शो में काम करना पसंद है और कभी-कभी, उनमें ऐसे सीन्स भी होते हैं, जो फिल्मों के समान होते हैं, जो ठीक है. उनका मानना ​​है कि आखिरकार, लोग शो को पसंद कर रहे हैं और यह अधिक महत्वपूर्ण है. हालिया एपिसोड की बात करें तो हमने देखा कि शो में कोठारी परिवार की एंट्री होती है. जिसमें अलका कौशल, राहिल आजम, जालक देसाई शामिल है.

यह भी पढ़ें- Anupama: प्रेम और राही हो जाएंगे एक बार फिर से जुदा, ये 2 शख्स बुन रहा नया जाल

यह भी पढ़ें- Anupama: गिरती टीआरपी के बीच इन 2 एक्टर्स की शो में होगी एंट्री, प्रेम के अतीत से हटेगा पर्दा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version