Anupama: प्रेम नहीं, इस शख्स के लिए राही और माही में होगी लड़ाई, ख्याति हो जाएगी अचानक से गायब

Anupama: सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही, ख्याति को कोठारी हाउस में होने वाले पूजा के बारे में बताती है. वह इस पूजा के लिए उसे इनवाइट करती है. ख्याति जब पूजा में जाती है तो मोटी बा उसे देखकर खुश नहीं होती.

By Divya Keshri | April 18, 2025 1:40 PM
an image

Anupama: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि माही, राही से आर्यन को लेकर बात करती है. वह कहती है कि घर में हर कोई आर्यन से अजनबी जैसा बर्ताव करता है. माही कहती है कि इसके पीछे राही को जिम्मेदार ठहराती है. माही, राही को उसके पर्सनल मामले में ना पड़ने के लिए कहती है. माही कहती है कि ख्याति अभी शाह हाउस में रह रही है और ऐसे में वह आर्यन के मामले में बोल सकती है. माही कहती है कि उसे पूरा हक है कि वह अपने दोस्त आर्यन से मिलने कोठारी हाउस आए.

प्रेम और राही पर नाराज होगा आर्यन

राही, माही से पूछती है कि वह इतनी जल्दी कैसे आर्यन पर भरोसा कर सकती है. अनुपमा उनके बीच में आती है और माही को ख्याति से माफी मांगने के लिए कहती है. राही, ख्याति को घर में होने वाले पूजा के लिए इनवाइट करती है. कोठारी हाउस में पूजा की तैयारी होती है. प्रेम और राही, ख्याति को लेकर घर आते हैं. मोटी बा उसे अपना आशीर्वाद नहीं देती है. प्रेम, आर्यन से कहती है कि ख्याति उसकी भी मां है, लेकिन आर्यन कुछ नहीं सुनता और वहां से चला जाता है. आर्यन, प्रेम और राही पर भड़कता है और ख्याति की तुलना देवकी और यशोदा से नहीं करने के लिए कहता है. वह कहता है कि ख्याति ने अपने सगे बेटे को छोड़कर अपने सौतेले बच्चों को चुना.

ख्याति हो जाएगी गायब

आर्यन, ख्याति पर अपने बचपन को खराब करने का आरोप लगाता है. दूसरी तरफ अनु को अनुज की याद आती है और वह उससे वापस लौटने के लिए कहती है. राही तभी आती है और उसे बताती है कि ख्याति गायब है. ये सुनकर अनु हैरान हो जाती है. ख्याति के गायब होने के बारे में कोठारी परिवार भी जान जाता है. अंश और अनुपमा उसे खोजने निकल जाते हैं.

यहां पढ़ें-  सनी देओल से पुराना हिसाब चुकता करेंगे अक्षय कुमार, ‘जाट’ पर गिरेगा ‘केसरी 2’ का कहर, हिल जाएगा बॉक्स ऑफिस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version