Anupama: इशानी से नहीं परी से राजा ने की शादी , कोठारी परिवार में शाह हाउस की 3 बेटियों की एंट्री, अनु की जिंदगी में आया ये तूफान

Anupama: सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में इस बात से पर्दा हटेगा कि राजा ने इशानी से नहीं बल्कि परी से शादी कर लिया है. वह उसे कोठारी हाउस लेकर आता है. कोठारी हाउस में माही, परी और राही तीनों बहनें आ चुकी है. तीनों में अब जेठानी- देवरानी का रिश्ता हो गया है.

By Divya Keshri | June 6, 2025 11:01 AM
an image

Anupama: अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मीता, राजा के स्वागत की तैयारी में लग जाती है. पराग सबको बताता है कि राजा अपनी पत्नी के साथ आ रहा है. ख्याति, मीता की खुशियां का मजाक उड़ाती है. मीता उससे कहती है कि अगर किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया तो वह बाकी लोगों की खुशियां का मजाक ना बनाए.राजा, अपनी पत्नी परी के साथ कोठारी हाउस आता है. मीता उसे देखकर चौंक जाती है और परी के वजन का मजाक उड़ाती है. हालांकि राजा अपनी पत्नी का सपोर्ट करता है.

राही और प्रेम को साथ देखकर माही को होगी जलन

माही और प्रेम ऑफिस से घर लौटते हैं. पराग, प्रेम को राही का ख्याल रखने के लिए कहता है. पराग उसे बताता है कि राही ने उसके इंतजार में अभी तक खाना नहीं खाया है. माही उसपर कमेंट करती है कि वह 70 के दशक की पारंपरिक पत्नी की तरह बिहेव ना करें. माही उसे बताती है कि प्रेम ने मीटिंग के दौरान खा लिया. हालांकि प्रेम, राही का मन रखने के लिए उसके साथ खाना खाता है. ये देखकर माही को जलन होती है. दूसरी तरफ अनुपमा एक अमीर घर में काम करती है और वहां का मालिक उसे अपने गेस्ट के लिए लैविश खाना बनाने के लिए कहता है. वह मालिक अनु के साथ गलत बर्ताव करने की कोशिश करता है.

अनुपमा नहीं कर पाएगी अपना बचाव

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा जिस घर में काम करती है, वहां का मालिक उसपर गंदी नजर रखता है. हालांकि जब अनु उसकी बात नहीं सुनती तो वह उसपर उसे बहकाने का आरोप लगाता है. तभी उसकी पत्नी आती है और अनु पर गुस्सा होती है. वह उसे धमकी देती है कि ये घटना को वह रिकॉर्ड कर लेगी और इसे वायरल कर देगी. इतना होने पर भी अनु अपने बचाव में कुछ कह नहीं पाती.

यह भी पढ़ें– Thug Life Cast Fees: कमल हासन की फिल्म में कौन ले रहा सबसे ज्यादा फीस? तृषा कृष्णन के हिस्से में आई सिर्फ इतनी रकम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version