Anupama की गिरती टीआरपी पर आर्यन ने किया रिएक्ट, कहा- कभी कहानी में नया ट्विस्ट…

Anupama: राजन शाही के शो अनुपमा की टीारपी कुछ हफ्तों से काफी कम हो गई है. हमेशा नंबर एक पर रहने वाला शो नीचे गिर कर दूसरे नंबर पर आ गया है. शो में आर्यन का रोल प्ले कर रहे रणदीप राय ने अब इसपर रिएक्ट किया है.

By Divya Keshri | May 2, 2025 8:47 AM
an image

Anupama: रूपाली गांगुली की सुपरहिट सीरियल अनुपमा एक बार फिर दर्शकों के बीच चर्चा में है. बीते कुछ महीनों में शो में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं, जिससे कहानी ने एक नया मोड़ ले लिया है. अब कहानी अनु की बेटी राही के ईद-गिर्द चल रही है. अनुपमा ने राही की शादी प्रेम से करवा दी और इसके बाद वह खुद एक नए सफर पर निकल पड़ी, जहां उसकी मुलाकात राघव नाम के किरदार से हुई. कहानी में नयापन लाने के लिए कई नए कलाकारों की एंट्री करवाई गई है, लेकिन कुछ हफ्तों से शो की टीआरपी काफी घट गई है. अब शो की गिरती टीआरपी पर आर्यन का रोल निभा रहे रणदीप राय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

अनुपमा की गिरती टीआरपी पर आर्यन ने दी अपनी प्रतिक्रिया

रणदीप राय ने राजन शाही को शो अनुपमा की गिरती टीआरपी को लेकर कहा, ”टीआरपी कई कारणों की वजह से ऊपर-नीचे हो सकता है, कभी कहानी में नया ट्विस्ट, कभी दर्शकों का मूड बदल जाता है या कुछ बाहरी कारण भी हो सकते हैं. मुझे लगता है कि टीम इस बारे में जानती है और इसपर लगातार काम कर रही है. हर शो को एक फेज होता है और मुझे उम्मीद है कि टाइम और ट्रैक के साथ हम लोग वापसी करेंगे.”

राघव का नया लुक आएगा सामने

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राघव का नया लुक सामने आएगा. राघव का रोल निभा रहे मनीष गोयल ने अपने नये लुक की फोटोज शेयर की है, जिसमें वह क्लीन शेव में दिखे. इंडिया फोरम संग एक इंटरव्यू में राघव ने अपने मेकओवर को लेकर कहा, “राघव में शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से पूरी तरह से बदलाव आया है. इस किरदार के लिए मैंने काफी मेहनत की है और उसके बॉडी लैंग्वेज, हाव भाव डेवलप करने पर कड़ी मेहनत की है.”

यहां पढ़ें- Ajay Devgn Rejected Films: अजय ने इन फिल्मों को किया रिजेक्ट, दूसरे एक्टर्स की खुल गई किस्मत, सभी ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version