Anupama के सेट से रणदीप राय का पहला लुक आया सामने, गुंडों से लड़ते हुए राही और प्रेम के साथ हुआ आमना सामना

Anupama: स्टारप्लस का शो अनुपमा में जल्द ही रणदीप राय की एंट्री होने वाली है. वह राघव के रूप में राही और प्रेम की लाइफ में परेशानी लाएंगे. अब उनका नया लुक वायरल हुआ है.

By Ashish Lata | March 25, 2025 8:06 AM
an image

Anupama: रूपाली गांगुली का शो अनुपमा अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को खूब एंटरटेन करता है. मेकर्स जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न डालने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. हाल ही में सीरियल में मनीष गोयल की एंट्री हुई. जिन्होंने मिस्ट्री मैन राघव बनकर भूचाल मचाया. अब रणदीप राय भी आने वाले हैं, जो मोहित की भूमिका निभाएंगे. अब सेट से उनकी कुछ तसवीरें वायरल हुई है.

अनुपमा के सेट से रणदीप राय की तसवीर वायरल

रणदीप राय ने सीरियल की शूटिंग शुरू कर दी है. उनका एंट्री एपिसोड जल्द ही टेलीकास्ट किया जाएगा. वह रूही और प्रेम की लाइफ में परेशानियां पैदा करेंगे. मोहित के रूप में रणदीप का नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उन्हें गुंडों से लड़ते हुए देखा जा सकता है. सीन देखकर ऐसा लग रहा है कि प्रेम और राही मुसीबत में हैं. मोहित आता है और दोनों की मदद करता है. एक तस्वीर में वह राही से बात कर रहा है. वहीं दूसरी तस्वीर में प्रेम को मोहित का हाथ पकड़े हुए देखा जा सकता हैं.

मोहित कैसे कोठारी और शाह परिवार से मिलेंगे

यह देखना बाकी है कि मोहित का कोठारियों या शाह परिवार के लोग से क्या संबंध है, लेकिन यह तय है कि उनकी एंट्री अनुपमा में जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न लेकर आएगा. फिल्मीबीट के मुताबिक, “क्रिएटिव टीम ने कहानी में एक नया मोड़ जोड़ा है, जो शो के ट्रैक को बदल देगा. मनीष गोयल के बाद, एक और पावर-पैक कलाकार सीरियल में एंट्री करने के लिए तैयार है. हाल ही में सीरियल ने टीआरपी रेटिंग में टॉप किया.

यह भी पढ़ें- Sikandar Villain Sathyaraj Net Worth: कितने करोड़ के मालिक हैं सत्यराज, सलमान खान संग करेंगे एक्शन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version