Anupama: फाइनली अहमदाबाद वापस आएगी अनुपमा, राही से होगा आमना-सामना, अनुज को लेकर कहेगी चौंकाने वाली बात
Anupama: अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु मुंबई से अहमदाबाद वापस आएगी. वह इस दौरान काफी इमोशनल हो जाएगी. दूसरी तरफ शाह हाउस में उसकी स्वागत के लिए बाबूजी, परी, किंजल तैयारी करेगी, लेकिन पाखी इस बात से खुश नहीं है.
By Divya Keshri | July 28, 2025 11:16 AM
Anupama: आज रात के अनुपमा के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि डांस रानियां अहमदाबाद जाने की तैयारी करती हैं. प्रीता, रीता की सास से ज्यादा सामान पैक करने के बारे में पूछती है. उसकी सास बताती है कि रीता उसके रिश्तेदारों के यहां रुकेगी, ऐसे में वह उनके घर खाली हाथ तो नहीं जा सकती. प्रीत और अनुपमा उन्हें रीता को टीम के साथ होटल में रहने के लिए मना लेती है. दूसरी तरफ अनुपमा वापस अहमदाबाद जाने पर काफी इमोशनल हो जाती है.
अहमदाबाद पहुंचेगी अनुपमा
अनुपमा के स्वागत के लिए शाह परिवार में बाबूजी, किंजल और परी तैयारी करती है. पाखी बा से कहती है कि अनुपमा के वापस आने से उनके, राही और परी के करियर को नुकसान हो सकता है. पाखी की बातें सुनकर बा थोड़ी हैरान हो जाती है. दूसरी तरफ गौतम को लगता है कि अनु की वजह से ही प्रार्थना ने ये सारे फैसले किए है. जिसके बाद वह अनु को बर्बाद करने की कसम खाता है. अनुपमा फाइनली अहमदाबाद पहुंच जाती है. हालांकि वह बहुत नर्वस होती है और इसलिए वह मंदिर जाती है. वह जिस मंदिर जाती है, वहां पर राही अपने परिवार के साथ आती है.
अनुज को लेकर ये कहेगी अनु
मंदिर में राही और अनुपमा की टक्कर होती है. दोनों एक-दूसरे को देखकर हैरान हो जाती है. राही, अनु का आशीर्वाद लेने से मना कर देती है. अनुपमा उसे मंदिर में मर्यादा बनाए रखने के लिए कहती है. राही उसपर गुस्सा हो जाती है और कहती है कि अनुज ही उसके पिता है और वह कुछ नहीं. अनु कहती है कि अनुज उसके पिता होने से पहले उसके पति है. वह राही को अंतिम चुनौती के लिए तैयार रहने के लिए कहती है.