Anupama: सालों बाद सीरियल को रिजेक्ट करने पर रुखसार रहमान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- पता नहीं था इतनी सफलता…

Anupama: रूपाली गांगुली को अनुपमा के रूप में दर्शक काफी ज्यादा पसंद करते हैं. उनकी एक्टिंग सीरियल को जबरदस्त टीआरपी दिलाती है. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि रुखसार रहमान को पहले राजन शाही ने ये शो ऑफर किया था. हालांकि एक्ट्रेस ने तब रिजेक्ट कर दिया था. अब सालों बाद उनका दर्द निकला है.

By Ashish Lata | May 19, 2025 2:25 PM
an image

Anupama: राजन शाही का शो अनुपमा आज के समय में टेलीविजन पर सबसे सफल और सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शोज में से एक है. सीरियल की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस एक भी एपिसोड देखना मिस नहीं करते हैं. शो में मुख्य किरदार की भूमिका निभाने वाली रूपाली गांगुली अनुपमा भी काफी पॉपुलर हो गई. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि रुखसार रहमान को पहले राजन शाही ने ये शो ऑफर किया था. हालांकि एक्ट्रेस ने तब रिजेक्ट कर दिया था. अब सालों बाद उन्होंने इसपर बात की.

रुखसार रहमान को रूपाली गांगुली से पहले ऑफर हुई थी अनुपमा

रुखसार रहमान ने आजतक से बात करते हुए खुलासा किया कि प्रोड्यूसर राजन शाही ने उन्हें अनुपमा के लिए अप्रोच किया था, हालांकि उस वक्त वह दूसरे कामों में बिजी होने के कारण इसे नहीं कर पाईं. एक्ट्रेस ने कहा, ”हां यह सच है. मुझे फोन आया था राजन जी के यहां से. हालांकि उस समय मैं ओटीटी कर रही थी, कुछ-कुछ चीजें लाइफ में चल रही थी, तो मैंने कहा कि अभी नहीं, थोड़े दिन बाद कर पाऊंगी.”

रुखसार बोली- पता नहीं था इतना सक्सेस होगा शो

रुखसार आगे कहती हैं कि उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि अनुपमा इतना सफल होगा. एक्ट्रेस ने कहा, ”किसी को मालूम थोड़े होता है कि वो शो इतना बड़ा बन जाएगा या इतनी सक्सेस करेगा. अगर पता होता तो जरूर हामी भर दी होती.” अनुपमा की बात करें तो इस शो में फिलहाल रूपाली गांगुली, अद्रिजा रॉय और शिवम खजूरिया मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसका निर्माण राजन साही ने डायरेक्टर्स कुट प्रोडक्शंस के बैनर तले किया है और इसका प्रीमियर वर्ष 2020 में हुआ था.

यह भी पढ़ें- Jyoti Malhotra की गिरफ्तारी पर रूपाली गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- कितने लोग छुपकर…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version