Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में अनुपमा की रूपाली गांगुली की हुई एंट्री, बतौर लीड लाएंगी नया ड्रामा, क्या होगा अभीरा का

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों को खूब एंटरटेन करते हैं. सीरियल में फिलहाल शिवानी और रोहित के मौत का ट्रैक चल रहा है. इसी बीच खबर आ रही है कि इसमें एक नई एंट्री होने वाली है. यह शख्स कोई और नहीं बल्कि रूपाली गांगुली है. वह शो में बतौर लीड दिखाई देंगी.

By Ashish Lata | April 1, 2025 3:12 PM
an image

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: राजन शाही का शो अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है टीआरपी चार्ट में अपना दबदबा बनाए रखता है. दोनों की शोज की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आती है. जहां अनुपमा में रूपाली गांगुली की एक्टिंग कमाल की है. लेटेस्ट कहानी अनु और मनीष के इर्द-गिर्द घूमती है और काफी रहस्यमयी है. वहीं ये रिश्ता में समृद्धि शुक्ला, रोहित पुरोहित अपनी कहानी से फैंस को इम्प्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. अब खबर है कि रूपाली गांगुली की ये रिश्ता क्या कहलाता है में बतौर लीड एंट्री होने वाली है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है में रूपाली गांगुली की होगी एंट्री

अनुपमा के रूप में अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री रूपाली गांगुली ये रिश्ता क्या कहलाता है में जबरदस्त ट्विस्ट और ड्रामा लाने के लिए तैयार है. टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक अनुपमा के साथ वह समृद्धि शुक्ला के शो में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती नजर आएंगी. दोनों शो में उनकी भागीदारी टेलीविजन के इतिहास में एक अनूठा क्षण है, फैंस एक्साइटेड है कि अब कहानी कैसे जबरदस्त मोड़ लाएगी.

शुक्ला के साथ एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी रूपाली गांगुली

रूपाली गांगुली इससे पहले ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक क्रॉसओवर इवेंट के दौरान दिखाई दी थीं, लेकिन इस बार, वह मौजूदा लीड समृद्धि शुक्ला के साथ एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी. दोनों मिलकर शो को आगे बढ़ाएंगे और किरदारों और दर्शकों दोनों के लिए एक रोमांचक अध्याय की शुरुआत करेंगे.

ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में क्या हुआ खास

ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड की बात करें तो इसमें जबरदस्त ट्विस्ट चल रहा है. जिसमें रोहित और शिवानी की गणगौर उत्सव के दौरान बम विस्फोट होने से जान चली जाती है. अभीरा और अरमान इससे काफी दुखी हैं. वहीं रूही का तो पूरा संसार उजड़ जाता है. वह काफी रोती है. दादीसा मौके का फायदा उठाकर रूही को ताना मारती है, लेकिन अरमान उसका सपोर्ट सिस्टम बनकर खड़ा रहता है.

यह भी पढ़ें- Aashiqui 3: कार्तिक आर्यन की फिल्म के सेट से कई वीडियोज लीक, फैंस बोले- रॉकस्टार बन लड़ाई झगड़ा…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version