Anupama: अनुज के बाद राघव से होगी अनु की शादी? ये शख्स उनके वेडिंग को लेकर बनाएगा प्लान

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि गौतम, अनु को बर्बाद करना चाहता है. उसने ही अंश को किडनैप किया था और उसे बहुत पीटा था. वह किसी भी कीमत पर शाह परिवार को सड़क पर लाना चाहता है. दूसरी तरफ अनु कोठारी परिवार को माही और आर्यन की हल्दी के लिए मना लेगी.

By Divya Keshri | May 25, 2025 2:18 PM
an image

Anupama: टीवी सीरियल अनुपमा में लीप आने वाला है. लीप से पहले सीरियल की कहानी काफी दिलचस्प हो गई है. माही और आर्यन की शादी होने वाली है और शाह-कोठारी परिवार इसकी तैयारी में लगा हुआ है. इस बीच अनु के सामने नये-नयी दिक्कतें रही है. अंश का किडनैप हो जाता है और उसे गौतम ने किडनैप किया था. वह अनु से बदला लेना चाहता है. गौतम, अंश को बुरी तरह से पीटता है और उसकी हालत देखकर अनु सदमे में आ जाती है. गौतम, अनु की रसोई को भी जला देता है.

शाह परिवार को बर्बाद करने की कोशिश करेगा गौतम

अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि गौतम ने अनु और शाह परिवार को बर्बाद करने की कसम खाई है. वह कांट्रेक्टर को फोन करता है और उससे अनु का कॉन्ट्रैक्ट कैसिंल करने के लिए कहता है. अनु किसी तरह से कांट्रेक्टर को मैसेज करके उसका कॉन्ट्रैक्ट रद्द नहीं करने के लिए मना लेती है. वह उसे एक चांस देने के लिए कहती है. वह उसके हौसले को देखकर उससे इम्प्रेस हो जाता है और उसकी मदद करने के लिए मान जाता है. दूसरी तरफ वह अंश को सदमे से निकलने में मदद करती है. वह उसे भरोसा दिलाती है कि वह सबकुछ मैनेज कर लेगी.

अनु और राघव की शादी की बात करती है मोटी बा

अनुपमा कोठारी परिवार को माही और आर्यन की हल्दी सेरेमनी के लिए मनाती है. हालांकि मोटी बा पहले मना कर देती है, लेकिन अनु के मनाने पर वह मान जाती है. कोठारी परिवार तैयारी में लग जाता है. अनुपमा के प्रीकैप में दिखाया जाएगा कि राघव गुस्से में स्वीकार करता है कि उसके दिल में अनु के लिए फीलिंग्स है. अगर कोई अनु को दुख या चोट पहुंचाता है तो उसे गुस्सा हो आ जाता है. गौतम ये सुन लेता है और मोटी बा को बता देता है. मोटी बा कहती है कि माही और आर्यन के बाद एक और शादी होगी और वह है अनु और राघव की. ये सुनकर सब चौंक जाते हैं.

यह भी पढ़ें Mukul Dev Death Reason: मुकुल देव की मौत की वजह पर करीबी दोस्त ने किया खुलासा, कहा- अकेलेपन से जूझ रहा था, खूब पीता था

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version