Anupama: स्टार प्लस का लोकप्रिय शो अनुपमा की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आती है. यही वजह है कि टीआरपी चार्ट पर शो अक्सर टॉप 5 में अपनी जगह बनाए रखता है. लेटेस्ट एपिसोड में प्रेम और राही की शादी का सेलिब्रेशन चल रहा है. कोठारी और शाह परिवार प्री वेडिंग फंक्शन खूब एंजॉय कर रहे हैं. अब प्रेम का किरदार निभाने वाले शिवम खजूरिया ने अपकमिंग ट्विस्ट को लेकर बात की.
शिवम खजूरिया ने राही और प्रेम की शादी को लेकर कही ये बात
शिवम खजूरिया ने इंडियन फोरम संग बात करते हुए कहा, “मुझे राही और प्रेम के शादी का सीक्वेंस काफी पसंद हैं! डांस, ड्रामा, अच्छे-अच्छे कपड़े, यह सब बहुत रियलिस्टिक और उत्साह से भरा हुआ है. हालांकि पर्दे के पीछे थोड़ी मेहनत ज्यादा है, लेकिन स्क्रीन पर सीन्स देखना वाकई में जबरदस्त है.”
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह
शिवम ने अपकमिंग ट्विस्ट पर से उठाया पर्दा
शिवम यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि फैंस चल रहे ट्रैक को क्या रिएक्शन देते हैं. उन्होंने कहा, “स्क्रिप्ट में ड्रामा, खुशी के पल और मजबूत पारिवारिक संबंधों का बेहतरीन मिश्रण है, जो इसे एक भावनात्मक रोलरकोस्टर बनाता है. मैं दर्शकों के अपकमिंग एपिसोड को देखने का इंतजार नहीं कर सकता हूं.” आने वाले ट्विस्ट के बारे में उत्साहित शिवम ने चिढ़ाते हुए कहा, “मैं प्रेम के उसके पिता के बारे में सच्चाई जानने के लिए इंतजार नहीं कर सकता. यह उनकी यात्रा में गेम-चेंजर साबित होने वाला है!”
प्रेम के किरदार से कितना जुड़ते हैं शिवम
जब शिवम से रिश्तों पर उनके व्यक्तिगत विचारों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वह प्रेम से कई मायनों में जुड़े हुए हैं. उन्होंने साझा किया, “प्रेम की तरह, मैं एक पुरुष हूं. मैं पुराने स्कूल के प्यार में विश्वास करता हूं, जहां विश्वास, वफादारी और गहरे संबंध सबसे ज्यादा मायने रखते हैं.”