Anupama Spoiler: माही का षड्यंत्र- मोटी बा की चाल हुई फेल, प्रेम और राही की शादी की पहली तसवीर आई सामने
Anupama: अनुपमा में दिखाया जाएगा कि मोटी बा ने सच्चाई जानने के बाद प्रेम और राही की शादी से इनकार कर दिया था. हालांकि अब फाइनली दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. शादी की तसवीर सामने आई है.
By Divya Keshri | March 2, 2025 7:47 AM
Anupama: स्टार प्लस के शो अनुपमा में जल्द ही मनीष गोयल की एंट्री होने वाली है. इस बीच सीरियल में राही के असली पिता संपत की एंट्री हो चुकी है. संपत के आने से शाह और कोठारी परिवार में तीखी बहस होती है. संपत की बातों का अनु कड़ा जवाब देती है. वह अनुज और माया के रिश्ते पर सवाल उठाता है. अनु उसे थप्पड़ मारती है. दूसरी तरफ कोठारी परिवार प्रेम और राही की शादी से मना कर देता है. हालांकि प्रेम इस शादी के लिए जिद्द पर अड़ा रहता है. वह उसकी मांग अपने खून से भरने वाला होता है, लेकिन अनु उसे मना कर देती है.
दूल्हा- दुल्हन बनेंगे प्रेम और राही
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सोशल मीडिया पर एक तसवीर सामने आई है, जिसमें प्रेम दूल्हा के गेटअप में दिख रहा है. वह राही को अपनी पत्नी बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. वेडिंग वेन्यू को बड़े ही खूबसूरती से सजाया गया है. बारात निकलने की तैयारी हो रही है. हर कोई इस शादी को लेकर खुश है. हालांकि अनुपमा किसी बात को लेकर गहरी सोच में है. राही के अतीत के बारे में और जो अभी नया खुलासा हुआ है, उसे लेकर अनु काफी घबरा गई है. उसे लगता है ये शादी राही की जिंदगी में नयी खुशियां लाएगी या और मुश्किलें.
राही के अतीत ने उसके जीवन में दिक्कतें ला दी, जब मोटी बा को संपत के बारे में पता चला था. मोटी बा ने सच्चाई जानने के बाद इस शादी से इनकार कर दिया था. प्रेम ने राही को नहीं छोड़ने का फैसला किया और कहा कि वह उससे ही शादी करेगा. अब जाकर दोनों एक होने वाले हैं और अपने रिश्ते में एक नया कदम लेने वाले हैं. पूरा कोठारी परिवार राही के घर की ओर बढ़ते हुए खुश दिखाई देता है. हालांकि ऐसा लगता है कि प्रेम और राही की शादी में एक बड़ा ट्विस्ट तो आएगा. क्या उनकी किस्मत में एक होना लिखा है. आगे का एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है.