Anupama Spoiler: अपने खून से राही की मांग भरेगा प्रेम, ये शख्स आ जाएगा बीच में

Anupama: अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि संपत के लौटने की वजह से शाह परिवार परेशान हो जाएगा. मोटी बा अनु की परवरिश पर सवाल उठाएगी. दूसरी तरफ प्रेम, राही की बेइज्जती देख नहीं पाएगा.

By Divya Keshri | March 1, 2025 8:22 AM
an image

Anupama: राजन शाही के सीरियल अनुपमा में राही और प्रेम की शादी का ट्रैक चल रहा है. शादी की रस्में शुरू हो गई है और इसमें माही बार-बार दिक्कतें ला रही है. इस बीच राही का असली पिता संपत वापस लौट आया है. उसके वास आने से शाह परिवार शॉक्ड हो गया. संपत हल्दी समारोह में खूब ड्रामा करता है और अनुज पर आरपो लगाता है. संपत अनुज और माया के रिश्ते पर सवाल उठाता है. अनु ये सुनकर काफी गुस्सा हो जाती है और उसे थप्पड़ मार देती है. अनु कहती है कि राही उसकी और अनुज की बेटी है.

मोटी बा करेगी राही की बेइज्जती

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि जब मोटी बा शादी रद्द करने का फैसला लेती है. उनके फैसले से सब हैरान हो जाते हैं. प्रेम, राही का साथ देने का फैसला लेता है. संपत को वहां से हटाने के बाद मोटी बा राही को बुरा-भला कहती है और अनु की परवरिश पर सवाल उठाती है. वह कहती है कि अब वह राही को अपनी बहू के रूप में स्वीकार नहीं कर सकती. राही की बेइज्जती प्रेम बर्दाशत नहीं कर पाता और अपना आपा खो देता है.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीChild Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह

अपने खून से राही की मांग भरेगा प्रेम

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि प्रेम अपना अंगूठा काट लेता है और राही की मांग भरने की कोशिश करती है. प्रेम कहता है कि राही का अतीत उसके लिए कोई मायने नहीं रखता. वह राही से सच्चा प्यार करता है और उससे शादी करना चाहता है. वह राही की मांग खून से भरने के लिए आगे बढ़ता, तभी अनु उसे रोक लेती है. अनु बीच में आ जाती है और उसे ऐसा करने से रोकती है. वह उसे समझाती है कि शादी परिवार वालों की मर्जी से होनी चाहिए. वह राही को अपने साथ ले जाती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version